मंडी: मंडी जिला में कोरोना संक्रमण (Corona caes in Mandi) लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है. बुधवार को जिला में एक बार फिर कोरोना के मामलों में उछाल दर्ज किया गया है और कुल 165 नए संक्रमित सामने आए हैं. मंडी जिले में अब कुल कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 519 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना के बढ़ रहे मामलों ने अब विभिन्न अस्पतालों के तैनात डॉक्टरों को भी धीरे-धीरे अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है.
इसके तहत सिविल अस्पताल सुंदरनगर (Civil Hospital Sundernagar) में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ अपनी पत्नी सहित संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा बुधवार को सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर, 15 जनवरी को सिविल अस्पताल सरकाघाट, 19 जनवरी को जोनल अस्पताल मंडी, 21 तथा 28 जनवरी को सिविल अस्पताल सुंदरनगर, 25 जनवरी सिविल अस्पताल गोहर और 31 जनवरी को सिविल अस्पताल करसोग में महिला नसबंदी के ऑपरेशन विशेष शिविर में किए जाने थे.