हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन पर पीएम मोदी के 7 संदेश, मंडी के डॉ. गौरव ने बनाया गाना

दूसरे लॉकडाउन की घोषणा के वक्त प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से सात बातों का पालन करने का आग्राह किया था, सात संदेशों को आम जनता तक पहुंचाने के मकसद से डॉ. गौरव ठाकुर ने इस पर गीत बना दिया.

Doctor composed song on Modi's seven words
मंडी के डॉ गौरव ने बनाया गाना

By

Published : Apr 20, 2020, 4:26 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 5:53 PM IST

मंडी: गौरव ठाकुर जिले के कोटली गांव के रहने वाले हैं. डॉक्टरी के साथ-साथ गौरव गीतक लिखने का भी शौक रखते है. गौरव के लिखे इस गाने को रामपुर निवासी डॉ. कपिल शर्मा ने गाया. यह गाना यू ट्यूब पर रिलिज हो गया है. डॉ. गौरव ठाकुर बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त पूरे देश को कोरोना वायरस जैसी भयानक महामारी से बचाने के लिए जुटे हैं.

उन्होंने जिन सात बातों का संदेश दिया है. उसका देश की जनता को पालन करना चाहिए. इसी बात से प्रेरित होकर उन्होंने यह गाना बनाया. डॉ गौरव के अनुसार इस वक्त हर व्यक्ति को सरकार और प्रशासन के दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए. इन्हीं सब बातों का जिक्र गाने के माध्यम से किया गया है. गाने का नाम है 'पीएम मोदी का संदेश'.

वीडियो

बता दें कि डॉ. गौरव ठाकुर शिमला के युग हत्याकांड पर भी गाना लिख चुके हैं. उन्होंने गाने के माध्यम से पूरी घटना का वर्णन किया था ,और इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से सम्मानित भी किया गया था. किया गया था.

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट: हेलो मां! मैं विदेश में लॉकडाउन हूं...बस अपना ख्याल रखना

Last Updated : Apr 20, 2020, 5:53 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details