हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिव्यांग परिवार को सरकारी मदद की आस, मां मजदूरी और लोगों के घरों में काम कर पाल रही परिवार - Divyang family

25 सालों से महादेव निवासी जियवत यादव का परिवार सरकारी सुविधा का लाभ नहीं उठा पाया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 16, 2019, 9:57 PM IST

सुंदरनगर: पिछले 25 वर्ष से हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस की सरकार रही लेकिन, कोई भी सुंदरनगर के एक दिव्यांग परिवार को सरकारी सुविधा का लाभ नहीं दे पाया. जिसके लिए दिव्यांग परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.
तकरीबन 25 सालों से महादेव निवासी जियवत यादव का परिवार सरकारी सुविधा का लाभ नहीं उठा पाया है. दिव्यांग के लिए लागू की गई हिमाचल प्रदेश की योजनाएं धरातल पर लागू होती नहीं दिख रही हैं. यहां पर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. पंचायत की ओर से आज दिन तक ना तो इस परिवार को पंचायत परिवार लिस्ट में दर्ज किया गया और ना ही पंचायत ने अपने स्तर पर इस परिवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन लगाने के लिए कोई पैरवी की.

डिजाइन फोटो

दिव्यांग बाप-बेटी की कहानी यहां तक ही सीमित नजर नहीं आई जब भी पंचायत में कोरम होता है या विशेष सभा का आयोजन होता है तो तब भी इस परिवार के साथ अनदेखी की गई है. अब शर्म के मारे इस परिवार ने पंचायत में जाना ही छोड़ दिया है और दिव्यांग जियवत यादव की पत्नी अपने परिवार का गुजारा किराए के मकान के साथ एक छोटे से खोखे में टॉफी और नमकीन बेचने के साथ लोगों के घर में मजदूरी कर-कर रही हैं और दिव्यांग बेटी नीतू पढ़ने के काफी होनहार है और पढ़ लिखकर देश का नाम रोशन करना चाहती है लेकिन, गरीबी के कारण पढ़ पाने से असमर्थ हैं.
आप को बता दें कि दिव्यांगजनों के लिए विशेष मौलिक अधिकार हैं और 149 एक्ट के तहत विशेष तौर से प्रावधान किया गया है कि ऐसे दिव्यांगों के लिए उनके कार्य अविलंब प्राथमिकता के आधार पर होने चाहिए. वहीं दिव्यांग परिवार ने प्रशासन और प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि उनके परिवार को जल्द से जल्द सरकारी सुविधा का लाभ दे सके ताकि वे परिवार का गुजारा कर सकें नहीं तो इस महंगाई की दौर में गरीब परिवार का जीना मुश्किल हो जाएगा.
महादेव निवासी पीड़ित दिव्यांग जियवत यादव का कहना है कि मैं और मेरा परिवार पिछले 25 साल से महादेव में रहता है सरकार की तरफ से राशन कार्ड बनाया गया है लेकिन मेरे परिवार का आज तक परिवार रजिस्टर में दर्ज नहीं किया गया और पंचायत और सरकार की तरफ से पिछले 25 वर्ष से किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द मुझे और मेरे परिवार को सरकारी सुविधा का लाभ दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details