मंडी: जिला मंडी में सेरी मंच से रविवार को मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरूआत की. इस दौरान आईपीएच, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सड़क सुरक्षा संदेश के साथ आयोजित मिनी मैराथन को हरी झंडी भी दिखाई. साथ ही उन्होंने सड़कों को सुरक्षित बनाने की मुहिम में लोगों से योगदान देने की अपील की है.
मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सड़क सुरक्षा को लेकर बेहद गंभीर हैं. सभी इस अभियान को जिला, उपमंडल से होते हुए गांवों तक ले जाने के लिए कमर कस लें. उन्होंने कहा कि सरकार सड़क सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर गहन चिंतन कर रही है. गाड़ियों की बढ़ती संख्या को कैसे नियंत्रित किया जाए, इस पर भी विचार किया जा रहा है.
महेंद्र सिंह ने कहा कि कई मामलों में युवा यातायात नियमों की अवहेलना को खूबी की तरह दर्शाते हैं. साथ ही वाहन चलाते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करना फेशन बनता जा रहा है. नियमों के उल्लंघन की यह प्रवृति बेहद चिंता का विषय है. इसे तुरंत दुरूस्त करने की जरूरत है.
मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने यातायात नियमों में जरूरी बदलाव किए हैं. इन नियमों को सख्ती से लागू करने की जरूरत है. साथ ही प्रदेश सरकार भी सड़कों के सुधार और विस्तार पर जोर दे रही है, ताकि सड़कें वाहन चलाने के लिए सुरक्षित हों.
इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय और डीएवी स्कूल मंडी के बच्चों ने सड़क सुरक्षा पर नाटक प्रस्तुत किए. इसके अलावा आरटीओ डॉ. संत राम शर्मा ने सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी.