हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वन मंत्री ने नवाजे 'कर्मवीर', गणतंत्र दिवस पर दिए प्रशस्ति पत्र - Citation given on republic day

वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य एवं सराहनीय सेवाएं देने वाले कर्मवीरों को सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में सबसे पहले औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत को सम्मानित किया गया. उन्हें मंडी-कुल्लू राजमार्ग पर भूस्खलन और रूकावट के दौरान शीघ्र सेवाएं प्रदान करने के लिए यह सम्मान दिया गया.

मंडी में गणतंत्र दिवस मनाया, District Level Republic Day Celebration in mandi
प्रशस्ति पत्र देते हुए मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर

By

Published : Jan 26, 2020, 6:38 PM IST

मंडी:जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य एवं सराहनीय सेवाएं देने वाले कर्मवीरों को सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में सबसे पहले औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत को सम्मानित किया गया. उन्हें मंडी-कुल्लू राजमार्ग पर भूस्खलन और रूकावट के दौरान शीघ्र सेवाएं प्रदान करने के लिए यह सम्मान दिया गया.

इसके बाद सब इंस्पेक्टर पवन कुमार को जघन्य अपराधों के अन्वेषण के कार्य और सहायक सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह, एएसआई विनोद कुमार को अपराधों का पता लगाने एवं अन्वेषण के कार्य में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया. हैड कांस्टेबल संजीव कुमार और प्रदीप कुमार को मादक पदार्थों की जब्ती के कार्य में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान दिया गया.

वीडियो.

वहीं, प्रभावी यातायात नियंत्रण व्यवस्था के लिए मंडी शहर व आसपास में बेहतर कार्य के लिए एएसआई केसरी दत्त, गृह रक्षक भूप सिंह व बलवंत कुमार, नेरचौक शहर व उसके आसपास के लिए कांस्टेबल अंजली चौहान को जबकि कांस्टेबल गुलशन को जिला नियंत्रण कक्ष मंडी में त्वरित सेवाएं प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया. वन सरंक्षण में बेहतर कार्य के लिए पनारसा बीट के फोरेस्ट गार्ड रंगीलू राम व केन्द्रीय नर्सरी कमांद के फोरेस्ट गार्ड सुरेन्द्र कुमार को भी पुरस्कृत किया गया.

प्रशस्ति पत्र देते हुए मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर

ठोस कचरा प्रबंधन के लिए बेहतर कार्य करने वाली जिले की 11 पंचायतों को 10-10 हजार रुपये के चेक देकर सम्मानित किया गया. इनमें दसेहड़ा, झीड़ी, कठौण, समौड़, ग्वाली, शाला, रखोह, भडारणू, रंधाडा, तुंगाधार व कपाही पंचायतें शामिल हैं. वन मंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत स्कूलों में बेटियों के लिए बेहतर माहौल निर्मित करने के लिए जिले के 10 स्कूलों को 20-20 हजार की इनाम राशि से सम्मानित किया. इनमें भंगरोटू, द्रंग, कोट तुंगल, बीड तुंगल, बगस्याड़, भड़याडा, गोहर, गोखरा और जंजहैली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शामिल हैं.

स्कूलों में दसवी कक्षा में दाखिल कन्याओं के ग्यारवीं कक्षा में शत प्रतिशत दाखिले पर 8 स्कूलों को 5-5 हजार की इनाम राशि दी गई. इनमें गोहर, बगस्याड़, लड़भड़ोल, साईगलू, बागरा गलू, बीड तुंगल और कोट मोरस के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शामिल हैं. वृत स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ में बेहतर प्रदर्शन के लिए खरसी वृत की पर्यवेक्षक चंद्रवती, माधो गलू वृत की कांता देवी और थारजूं वृत की पर्यवेक्षक कांता देवी को पुरस्कार दिया गया. अभियान में बेहतर सहयोग व कार्य के लिए बल्ह खंड की तरनोह और सदोह, गोहर खंड की कीलिंग और गोपालपुर खंड की चाऔरी पंचायतों को पुरस्कार दिए गए.

प्रशस्ति पत्र देते हुए मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग के लिए सर्वदेवता सेवा समिति मंडी के प्रधान शिवपाल शर्मा को भी सम्मानित किया गया. इस मौके अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने वाली स्कूल प्रबंधन समितियों का भी सम्मान दिया गया. इनमें सदर ब्लॉक की रावमापा कैहनवाल, सेरी ब्लॉक के राजकीय केन्द्रीय प्राथमिक स्कूल सांगलवाड़ा और राजकीय उच्च विद्यालय चलौटी शामिल हैं.

सशक्त महिला योजना के तहत मेधावी बच्चियों को इनाम राशि दी गई इनमें आर्यन पब्लिक स्कूल की नेहा, होली ऐंजेल्स मॉडल स्कूल की लीपाक्षी और किंग जार्ज रॉयल पब्लिक स्कूल की ईशा सकलानी शामिल रहीं. पोषण अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए सराहनीय सहयोग हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवानन्द चौहान, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार और बीएमओ पधर डॉ. अनुराधा शर्मा को सम्मानित किया गया.

महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बाल विकास परियोजना अधिकारी द्रंग संतोष कुमार और बाल विकास परियोजना अधिकारी गोहर सीमा ठाकुर को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- रिब्बा गांव में मनाया गया गणतंत्र दिवस, देवता कासु राज ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

ABOUT THE AUTHOR

...view details