मंडी:जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य एवं सराहनीय सेवाएं देने वाले कर्मवीरों को सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में सबसे पहले औट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ललित महंत को सम्मानित किया गया. उन्हें मंडी-कुल्लू राजमार्ग पर भूस्खलन और रूकावट के दौरान शीघ्र सेवाएं प्रदान करने के लिए यह सम्मान दिया गया.
इसके बाद सब इंस्पेक्टर पवन कुमार को जघन्य अपराधों के अन्वेषण के कार्य और सहायक सब इंस्पेक्टर बलबीर सिंह, एएसआई विनोद कुमार को अपराधों का पता लगाने एवं अन्वेषण के कार्य में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया. हैड कांस्टेबल संजीव कुमार और प्रदीप कुमार को मादक पदार्थों की जब्ती के कार्य में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान दिया गया.
वहीं, प्रभावी यातायात नियंत्रण व्यवस्था के लिए मंडी शहर व आसपास में बेहतर कार्य के लिए एएसआई केसरी दत्त, गृह रक्षक भूप सिंह व बलवंत कुमार, नेरचौक शहर व उसके आसपास के लिए कांस्टेबल अंजली चौहान को जबकि कांस्टेबल गुलशन को जिला नियंत्रण कक्ष मंडी में त्वरित सेवाएं प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया. वन सरंक्षण में बेहतर कार्य के लिए पनारसा बीट के फोरेस्ट गार्ड रंगीलू राम व केन्द्रीय नर्सरी कमांद के फोरेस्ट गार्ड सुरेन्द्र कुमार को भी पुरस्कृत किया गया.
ठोस कचरा प्रबंधन के लिए बेहतर कार्य करने वाली जिले की 11 पंचायतों को 10-10 हजार रुपये के चेक देकर सम्मानित किया गया. इनमें दसेहड़ा, झीड़ी, कठौण, समौड़, ग्वाली, शाला, रखोह, भडारणू, रंधाडा, तुंगाधार व कपाही पंचायतें शामिल हैं. वन मंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत स्कूलों में बेटियों के लिए बेहतर माहौल निर्मित करने के लिए जिले के 10 स्कूलों को 20-20 हजार की इनाम राशि से सम्मानित किया. इनमें भंगरोटू, द्रंग, कोट तुंगल, बीड तुंगल, बगस्याड़, भड़याडा, गोहर, गोखरा और जंजहैली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल शामिल हैं.