करसोग में जिला स्तरीय नलवाड़ मेले का आगाज. करसोग:हिमाचल में जिला मंडी के अंतर्गत करसोग में प्रसिद्ध जिला स्तरीय नलवाड़ मेला ममलेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया है. यहां जरोड़ागढ़ मैदान 1 से 7 अप्रैल तक चलने वाले नलवाड़ मेले का शुभारंभ मंडलायुक्त मंडी राखिल काहलो ने किया. उन्होंने कहा कि शिव की पावन नगरी में पहली बार आना उनके लिए सौभाग्य की बात है. इस अवसर पर मंडलायुक्त ने लोगों को नलवाड़ मेले की शुभकामनाएं दी और प्रदेश में एक बार फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर सतर्कता बरते जाने का भी आग्रह किया.
एसडीएम ने दिया ममलेश्वर महादेव को न्योता: करसोग में आयोजित होने वाले सात दिवसीय नलवाड़ मेले के लिए एसडीएम ने शनिवार सुबह ममलेश्वर महादेव को मेले में आने के लिए न्योता दिया. इस दौरान उन्होंने मेले के सफल आयोजन को लेकर मंदिर में पूजा अर्चना भी की. इस मौके पर बीडीओ अमित कल्थाईक भी उपस्थित थे.
विक्की चौहान सहित कई कलाकर मचाएंगे धमाल:जिला स्तरीय नलवाड़ मेले में आयोजित होनी वाली स्टार नाइट में विक्की चौहान सहित कई कलाकर धमाल मचाएंगे. इसमें 3 अप्रैल को पहली स्टार नाइट में तांतरा ब्वायज लोगों का मनोरंजन करेंगे. 4 अप्रैल को कुमार साहिल अपनी मधुर आवाज से समा बांधेंगे. 5 अप्रैल को एसी भारद्वाज अपनी सुरीली आवाज से करसोग की फिजाओं में सुरों का जादू बिखेरेंगे. वहीं, 6 अप्रेल को प्रसिद्ध लोक गायक विक्की चौहान मुख्य आकर्षण होंगे, जो आखिरी स्टार नाइट में मंच पर धमाल मचाएंगे.
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम:जिला स्तरीय नलवाड़ मेले में जुटने वाली लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम होंगे. इसके अतिरिक्त मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं. इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे. मेला स्थल के समीप भी वाहनों की पार्किग की व्यवस्था की गई है, ताकि मेले में आने वाले लोगों अपने वाहन पार्क करने की सुविधा मिल सके. इसके अलावा मेला मैदान में प्रभावी पुलिस सहायता कक्ष स्थापित किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर आवश्यकता लोगों को तुरंत पुलिस सहायता उपलब्ध करवाई जा सके.
पुस्तक, विज्ञान एवं करियर काउंसलिंग थीम पर मेला:जिला स्तरीय नलवाड़ मेले को इस बार पुस्तक, विज्ञान एवं करियर काउंसलिंग थीम पर मनाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत मेले में युवाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त युवा शारीरिक रूप से भी तंदरुस्त रहें, इसके लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा. वहीं, सरकार की विभिन्न जन कल्याण की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए विभागों की ओर से प्रदर्शनियां भी लगाई जाएंगी.
एसडीएम ओमकांत ठाकुर का कहना है कि ममलेश्वर महादेव की शोभायात्रा के साथ जिला स्तरीय नलवाड़ मेला शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि सात दिवसीय मेले का शुभारंभ मंडलायुक्त राखिल काहलो ने किया.
ये भी पढे़ं:शिकारी देवी में 10 इंच से अधिक बर्फबारी, मनमोहक नजारे पर्यटकों को कर रहे आकर्षित