मंडी:जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग ने मंडी के शंकन गार्डन में शुक्रवार को जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन (Folk Dance Competition in Mandi)किया. इस प्रतियोगिता में जिले भर से 8 टीमों ने भाग लिया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. मांडव कला मंच मंडी (Mandav Kala Manch Mandi)की टीम ने पहला स्थान, सराज लोक नृत्य बाली चौकी की टीम दूसरे नंबर रही. वहीं, तीसरा स्थान घटोत्कच आशु देवता कमेटी बालीचौकी को मिला.
मंडी में लोक नृत्य प्रतियोगिता, जानें किसको मिला पहला स्थान - folk dance competition organized in Mandi
जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग ने मंडी के शंकन गार्डन में शुक्रवार को जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन (Folk Dance Competition in Mandi)किया. इस प्रतियोगिता में जिले भर से 8 टीमों ने भाग लिया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. मांडव कला मंच मंडी (Mandav Kala Manch Mandi)की टीम ने पहला स्थान, सराज लोक नृत्य बाली चौकी की टीम दूसरे नंबर रही. वहीं, तीसरा स्थान घटोत्कच आशु देवता कमेटी बालीचौकी को मिला.
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग को लोक नृत्य प्रतियोगिता के सफल आयोजन की बधाई दी. उन्होंने कहा ऐसी प्रतियोगिताओं से छुपी हुई प्रतिभाएं सामने आती हैं. उन्होंने कहा लोकगीतों से युवाओं को जोड़ना जरूरी, ताकि लोक संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन हो सके. जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया ने कहा कि इस प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रदेशवासियों को अपनी लोक संस्कृति के साथ जोड़ना ,ताकि युवा भी लोक संस्कृति को संजोकर रखने में अपनी भूमिका निभा सके. कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने टीमों को सम्मानित किया. वहीं, भाषा एवं संस्कृति विभाग ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को प्रोत्साहन राशि भी वितरित की. इस मौके पर जिला लोक संपर्क विभाग डिप्टी डायरेक्टर मंजुला भी मौजूद रही.
ये भी पढ़ें:जाको राखे साइयां: सैंज रैला सड़क पर पहाड़ी से लटकी एचआरटीसी बस, बाल-बाल बचे यात्री