हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडीः जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता संपन्न, सिराज लोक संस्कृति मंच ने झटका पहला स्थान - मांडव्य कला मंच

मंडी के अतिरिक्त उपायुक्त ने लोक कलाकरों को अपने क्षेत्र की संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में प्रयास करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति हमारी पहचान है और इस प्रकार के आयोजन लोक संस्कृति को बढ़ावा देने में सहायक है.

District Level Folk Dance Competition
जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता

By

Published : Feb 12, 2021, 8:41 PM IST

मंडीः जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग ने शुक्रवार को मंडी में जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में मंडी जिला के 9 लोक नृत्य दलों के लगभग 200 कलाकारों ने भाग लिया. अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता की. ऐतिहासिक पड्डल गुरुद्वारा गुरु गोविंद सिंह के सभागार में आयोजित इस एक दिवसीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने दीप प्रज्वलित कर किया.

जिला भाषा अधिकारी ने दी जानकारी

इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने कहा कि विभाग हर वर्ष इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाता रहता है. ताकि लोक कलाकारों को उचित मंच व प्रोत्साहन मिलता रहे. प्रतियोगिता में बालीचौकी क्षेत्र के पकवाना के मंडी सिराज लोक संस्कृति मंच ने पहला स्थान हासिल किया. जबकि मंडी का मांडव्य कला मंच दूसरे और कामाक्षा सांस्कृतिक लोक कला मंच करसोग व संगीत सदन शिक्षा समिति मंडी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे. प्रतियोगिता में पहले तीन स्थानों पर रहे दलों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

लोक संस्कृति हमारी पहचान

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त ने लोक कलाकरों को अपने क्षेत्र की संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में प्रयास करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति हमारी पहचान है और इस प्रकार के आयोजन लोक संस्कृति को बढ़ावा देने में सहायक हैं. उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं को भी अपनी संस्कृति व लोक कलाओं को जानने व उनसे जुड़ने की प्रेरणा मिलती है.

ये भी पढ़ें-घर में अचानक घुसा तेंदुआ, दहशत में आया परिवार, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details