मंडी: गुरुवार को जिला स्तरीय बैंक सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक डीआरडीए सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बैंकों और अन्य सरकारी विभागों द्वारा साल 2020 की दूसरी तिमाही तक की प्रगति की समीक्षा की गई.
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी बैंकों एवं विभागों के अधिकारियों को सरकार की स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति के मामलों का समयबद्ध निपटान करने को कहा. अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पात्र लाभार्थियों को अपना काम धंधा शुरू करने को समय पर ऋण सुविधा का लाभ मिले.
अतिरिक्त उपायुक्त ने बैंकों से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत उनके पास आए मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करें. इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त नाबार्ड ने वर्ष 2021-22 के लिए प्रकाशित संभाव्यता युक्त ऋण योजना पुस्तिका का भी विमोचन किया.
वर्ष 2021-22 में जिला में 3384 करोड़ 60 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे
संभाव्यता युक्त ऋण योजना के अनुसार नाबार्ड द्वारा वर्ष 2021-22 में जिला में 3384 करोड़ 60 लाख रूपये खर्च किए जायेंगे, जिनमें से 1265 करोड़ रूपये खेती पर, 79 करोड़ रूपये कृषि आधारभूत संरचना के लिए तथा 36 करोड़ रूपये सहायक गतिविधियों पर खर्च किए जायेंगे.