हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी जिला में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 11.47 करोड़ आबंटित - प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के योजना के तहत जिला कार्यकारी समिति की बैठक उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.

district executive committee meeting in mandi, मंडी में जिला कार्यकारी समिति की बैठक
फोटो.

By

Published : Feb 23, 2021, 7:58 PM IST

मंडी: मंगलवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के योजना के तहत जिला कार्यकारी समिति की बैठक उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मंडी जिला में वर्ष 2017 से अब तक 26,355 पात्र लाभार्थियों को 11.47 करोड़ रुपये की राशि आबंटित की गई है.

'70 दिनों के भीतर गर्भधारण का पंजीकरण सुनिश्चित करें'

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बैठक में स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग को लिंग अनुपात में सुधार लाने के लिए मिलकर कार्य करने को कहा. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि 70 दिनों के भीतर गर्भधारण का पंजीकरण सुनिश्चित करें और खंड स्तर पर शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव तय बनाने के लिए कार्य करें. उपायुक्त ने जिला में पोषण अभियान की भी समीक्षा की.

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए भी आवश्यक कदम उठाने को कहा. बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र शर्मा, परियोजना अधिकारी, डीआरडीए, नवीन कुमार, जिला कल्याण अधिकाकरी रमेश बंसल सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर पाठशाला का नाम, यहां पढ़ें हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के अहम फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details