मंडी: जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का बुधवार को मंडी में सरला ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आशुतोष गर्ग और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु विशेष रूप से उपस्थित रहे.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुनीत रघु ने बैठक के दौरान कहा कि पुलिस विभाग नशा कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है. इसके अलावा बैठक में जैव विविधता प्रबन्धन के लिए जिला स्तर पर 7 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है.
जिला परिषद सदस्यों के वार्ड के लिए भविष्य में 5-5 सोलर लाइटें देने के लिए प्रस्ताव पारित कर सरकार को स्वीकृति के लिए भेजने का निर्णय लिया गया. बाजार में दूध का कम रेट मिलने पर बैठक में सभी सदस्यों ने दूध का रेट 30 रुपये प्रति लीटर निर्धारित करने के लिए प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजने का फैसला लिया.
नशा निवारण समितियों का गठन भी किया गया है जो पंचायतों, समस्त वार्डों, स्कूलों, कॉलेजों और सभी सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को नशे से होने वाले नुकसान बारे जागरूक करेंगे. करसोग के अशला स्वास्थ्य केंद्र के भवन की खस्ता हालत पर मरम्मत की मांग व केंद्रीय विद्यालय संधोल के भवन के लिए चयनित 4 एकड़ जमीन पर शीघ्र भवन निर्माण करने की मांग की गई.