मंडी: जिला के करसोग में प्रशासन की तरफ से लोगों को घरद्वार पर ही वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ने का मौका मिल रहा है. करसोग की सभी 54 पंचायतों सहित एक नगर पंचायत में रविवार से अभियान शुरू होने जा रहा है, जिसमें लोग घर पर ही वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म भरे सकते हैं.
इस अभियान के दौरान ऐसे व्यक्तियों के नाम भी वोटर लिस्ट से काटे जाएंगे, जो लोग करसोग से अन्यंत्र स्थान पर शिफ्ट हो चुके हैं. इसके अतिरिक्त ऐसे लोग जिनकी मृत्यु हो चुकी है, ऐसे सभी लोगों के नाम भी स्पॉट पर ही सूची से हटाया जाएगा. इसके अलावा जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में गलत हैं, इन्हें भी मौके पर ही दरुस्त किया करवाने का मौका भी आम जनता को मिलेगा.