हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

30 सितंबर तक वोटर लिस्ट में जोड़ें अपना नाम, करसोग में डोर टू डोर जाकर भरे जाएंगे फॉर्म - करसोग में वोटर लिस्ट

मंडी जिला के करसोग में वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने अभियान शुरू किया है. जिसके अंतर्गत नाम दर्ज से लेकर दरुस्त करवाने संबंधी सभी कार्य किए जाएंगे.

एसडीएम करसोग

By

Published : Aug 31, 2019, 9:35 PM IST

मंडी: जिला के करसोग में प्रशासन की तरफ से लोगों को घरद्वार पर ही वोटर लिस्ट में अपना नाम जोड़ने का मौका मिल रहा है. करसोग की सभी 54 पंचायतों सहित एक नगर पंचायत में रविवार से अभियान शुरू होने जा रहा है, जिसमें लोग घर पर ही वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म भरे सकते हैं.


इस अभियान के दौरान ऐसे व्यक्तियों के नाम भी वोटर लिस्ट से काटे जाएंगे, जो लोग करसोग से अन्यंत्र स्थान पर शिफ्ट हो चुके हैं. इसके अतिरिक्त ऐसे लोग जिनकी मृत्यु हो चुकी है, ऐसे सभी लोगों के नाम भी स्पॉट पर ही सूची से हटाया जाएगा. इसके अलावा जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में गलत हैं, इन्हें भी मौके पर ही दरुस्त किया करवाने का मौका भी आम जनता को मिलेगा.

वीडियो


बता दें कि इस कार्य को पूरा करने के लिए 104 बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है. जिन्हें डोर टू डोर जाकर लोगों को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं. वहीं, एसडीएम ने लोगों से भी सही जानकारी देने की अपील की अपील की है कि जिससे मतदाता सूची को लेकर उन्हें भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.


एक महीने तक चलेगा अभियान: एसडीएम
एसडीएम करसोग सुरेंद्र कुमार ठाकुर का कहना है कि भारत चुनाव आयोग के आदेशानुसार मतदाता सूची के सत्यापन का अभियान 1 सितंबर से शुरू किया जाएगा, जो 30 सितंबर तक चलेगा. इस दौरान बीएलओ डोर टू डोर जाकर वोटर लिस्ट की वेरिफिकेशन करेंगे. इस बारे में जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details