हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आपस में भिड़े प्राइमरी स्कूल के शिक्षक, पंचायत के प्रधान ने सरकार के दावों पर खड़े किए सवाल - शिक्षा विभाग से कड़ी कार्रवाई की मांग

सुंदरनगर उपमंडल में दो शिक्षकों के बीच आपसी विवाद का मामला सामने आया है. गत शनिवार को किसी बात पर दोनों शिक्षकों के बीच विवाद हो गया और स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई. बताया जा रहा है कि स्कूल में ऐसी घटनाएं पहले भी हुई हैं.

dispute between two primary teachers
औकल प्राइमरी स्कूल

By

Published : Dec 4, 2019, 12:20 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 1:23 PM IST

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में दो शिक्षकों के बीच आपसी विवाद का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. मामला रोहांडा पंचायत के औकल प्राइमरी स्कूलों के दो शिक्षकों के बीच का है.

मिली जानकारी के अनुसार गत शनिवार को किसी बात पर दोनों शिक्षकों के बीच विवाद हो गया और स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई. शिक्षकों को आपस में लड़ता देख स्कूल के बच्चे भी रोने लगे. पंचायत के प्रधान ने घटना की निंदा की है. बताया जा रहा है कि स्कूल में यह पहली घटना नहीं है.

वीडियो

इससे पहले भी कई बार शिक्षक नशा करके स्कूल बच्चों को पढ़ाने चला आता था. स्थानीयों लोगों की शिकायत के बाद उक्त शिक्षक का मेडिकल तो करवा दिया गया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा सकी है.

ऐसे में रोहांडा पंचायत के लोगों ने सरकार के बेहतर शिक्षा के दावों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि शिक्षकों के आपसी विवाद के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वहीं, शिक्षा विभाग से नशेड़ी शिक्षक को सस्पेंड करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में मातृवंदना सप्ताह का आगाज, 1095 महिलाओं को किया लाभान्वित

Last Updated : Dec 4, 2019, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details