हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर के एक कॉलेज में अनुच्छेद 370 पर बवाल, कैंपस में पहुंची पुलिस - kashmiri students

सुंदरनगर के निजी कॉलेज में कश्मीरी और हिमाचली छात्रों के बीच विवाद. पोस्टर्स पर लिखे स्लोगन्स को लेकर हुआ गाली गलौज.

सुंदरनगर

By

Published : Sep 26, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 3:45 PM IST

सुंदरनगर: जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद देश में लगातार इस पर बहस जारी है. जिला मंडी के नौलखा स्तिथ एक निजी कॉलेज में अनुच्छेद 370 को लेकर हिमाचली व कश्मीरी छात्रों के बीच विवाद पैदा हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि कॉलेज में पुलिस पहुंच गई.

जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बारे में कॉलेज में पट्टिकाओं पर कुछ स्लोगन लिखे हुये थे, जिस पर कश्मीरी छात्रों और कुछ हिमाचली छात्रों के बीच गाली गलौज हो गई. वहीं कश्मीरी छात्रों ने हिमाचली छात्रों द्वारा कहे गए अपशब्दों को रिकार्ड कर अपने रिश्तेदार को जम्मू-कश्मीर पुलिस में किसी उच्चाधिकारी के पास भिजवा दिया.

इस पर हिमाचल प्रदेश पुलिस के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाए जाने पर पुलिस अधीक्षक मंडी को उचित कार्यवाही के निर्देश हुए. इसके उपरांत पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम मौके पर घटना की जांच और कार्रवाई के लिए पहुची. फिलहाल मामले को लेकर दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.

थाना प्रभारी सुंदरनगर, कमल कांत ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही सुंदरनगर पुलिस ने एहतियातन कदम उठाए थे. अब मौके पर हालात सामान्य हैं.

Last Updated : Sep 26, 2019, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details