हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जोनल अस्पताल मंडी में सवा करोड़ की लगात से बनेगी DIPH लैब, मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत - डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब

Zonal Hospital Mandi: मंडी जिले में अब मरीजों को ज्यादा परेशान होने और दर-दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जल्द ही जोनल अस्पताल मंडी में आने वाले मरीजों को एक ही स्थान पर टेस्ट करवाने की सुविधा मिलेगी और वहीं, उनके सैंपल की रिपोर्ट मिलेगी. जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा एनएचएम के तहत सवा करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है.

DIPH Lab in Zonal Hospital Mandi
जोनल अस्पताल मंडी

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 11:58 AM IST

Updated : Nov 5, 2023, 1:39 PM IST

जोनल अस्पताल मंडी में बनेगी DIPH लैब

मंडी: मंडी जिले में अब मरीजों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जोनल अस्पताल मंडी में इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीजों को अब अपने टेस्ट सैंपल देने के लिए जगह-जगह भटकने की जरूरत नहीं रहेगी. एक ही स्थान पर सैंपल देकर वहीं, से ही मरीजों को टेस्ट की रिपोर्ट मिल जाया करेगी. जोनल अस्पताल मंडी में जल्द ही सभी लैंबों को एक ही जगह इकठ्ठा किया जाएगा.

सवा करोड़ के बजट से बनेगी DIPHL: गौरतलब है कि मौजूदा समय में जोनल अस्पताल मंडी में 5 लैब संचालित हैं. यह सभी लैब अस्पताल में अलग-अलग जगहों पर स्थापित है. जिसके कारण मरीजों टैस्ट करवाने और सैंपल देने के लिए खूब भागदौड़ करनी पड़ती है, जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मगर अब केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत अभियान द्वारा चलाए जा रहे आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन प्रोजेक्ट के तहत जोनल अस्पताल मंडी में डीआईपीएचएल यानी डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब बनने जा रही है. इसके लिए सवा करोड़ का बजट स्वीकृत हो चुका है.

जोनल अस्पताल मंडी में जल्द शुरू होगी डीआईपीएच लैब

लैब बनने से बढ़ेगी कर्मचारियों की संख्या:जोनल अस्पताल मंडी के एमएस डॉ. डीएस वर्मा ने बताया कि एचएलएल लाइफकेयर के माध्यम से डीआईपीएचएल को बनवाया जा रहा है. इस कार्य के लिए जोनल अस्पताल मंडी के पुराने गायनी वार्ड को चिन्हित किया गया है. इस वॉर्ड का एक बहुत बड़ा भाग इस लैब के निर्माण में इस्तेमाल होगा. सभी लैब एक स्थान पर आ जाने से कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ेगी और सभी कर्मचारी आपसी तालमेल के साथ कार्य भी कर पाएंगे.

मंडी में डीआईपीएच लैब के लिए खरीदी जाएंगी नई मशीनें

नई मशीनों की होगी खरीद: जोनल अस्पताल मंडी के एमएस डॉ. डीएस वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने एनएचएम के तहत सवा करोड़ का बजट स्वीकृत कर दिया है. एचएलएल कंपनी द्वारा जल्द ही लैब का आधारभूत ढांचा तैयार किया जाएगा और कुछ नई मशीनरी भी खरीद कर लाई जाएगी. विभाग का प्रयास है कि जल्द से जल्द इस लैब को शुरू किया जाए, ताकि लोगों को एक ही स्थान पर सभी प्रकार की लैब की सुविधा मिल सके.

ये भी पढे़ं:मंडी में अपात्रों को राहत राशि बांटने की मिली शिकायत, हरकत में आया प्रशासन, प्रभावितों का वैरिफिकेशन करने के आदेश

Last Updated : Nov 5, 2023, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details