सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के निहरी में डिजिटल वित्तीय साक्षरता जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस शिविर का आयोजन हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक निहरी शाखा द्वारा किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि आरबीआई चीफ शिमला रमेश चंद ने शिरकत की.
वहीं, डीडीएम मंडी डॉ. सोहन प्रेमी, अध्यक्ष ग्रामीण बैंक उदय चंद्रा और विवेक कालिया उपस्थित रहे. कार्यक्रम में ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष उदय चंद्रा द्वारा मौके पर 1 करोड़ 70 लाख के लोन भी मंजूर किए गए. इस शिविर में ग्रामीण बैंक पांगणा, चुराग सहित रोहांडा शाखा ने भी भाग लिया. इस शिविर में अधिकारियों द्वारा स्थानीय लोगों को बैंक से संबंधित जानकारी दी गई.
कार्यक्रम में ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष उदय चंद्रा ने एटीएम, जीवन ज्योति बीमा और जनधन बीमा योजना की जानकारी दी. इसके अलावा एटीएम पिन और नकली कॉल से कैसे बचा जाए इसको लेकर विवेक कालिया ने जानकारी दी. वहीं, डीडीएम मंडी डॉ. सोहन प्रेमी ने नाबार्ड से संबंधित जानकारी दी.
इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत निहरी भगवती देवी, बंदली पंचायत के प्रधान परवीन कुमार और द्रुमट-बहली प्रधान उदय सिंह भी उपस्थित रहे. वहीं उदय चंद्रा ने जल्द निहरी में हिमालय ग्रामीण बैंक के एटीएम खोलने की भी घोषणा की. इस कार्यक्रम में लगभग 300 के करीब लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. स्थानीय निहरी शाखा के प्रबंधक एसके नेगी व स्टाफ ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें: Weather Update: इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानने के लिए क्लिक करें