हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में तेजी से फैल रही है ये भयानक बीमारी, जानें कैसे कर सकते हैं बचाव

विशेषज्ञों की मानें तो शुगर सिर्फ मीठे से होने वाला रोग नहीं है आरामपरस्त जीवनशैली, बेढंगी दिनचर्या, खानपान की आदतें भी इसका बड़ा कारण है. मधुमेह रोगियों को हर समय मौत का खतरा बना रहता है. प्रदेश में बढ़ रही गुर्दे की बीमारी हो या फिर दिल के दौरे पड़ने से हो रही मौतें, इसके पीछे मधुमेह एक बड़ा कारण है. ऐसे में मधुमेह रोग रोकने का बचाव ही एक मात्र साधन है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 6, 2019, 4:40 PM IST

करसोग: खानपान की बदलती आदतों व आरामपरस्त जीवन की चाह ने लोगों को मधुमेह (डायबिटीज) का शिकार बना दिया है. कुछ साल पहले तक शहरों की बीमारी समझे जाने वाली डायबिटीज से अब गांवों भी अछूते नहीं हैं. अकेले करसोग सिविल अस्पताल की बात करें तो यहां पिछली साल ओपीडी में 984 शुगर के मामले दर्ज हुए हैं. इसमें 4 रोगी टाइप वन और 980 रोगी टाइप टू के हैं. इसके अलावा डिस्पेंसरियों में जांच के दौरान सामने आए शुगर के रोगियों की संख्या अलग से है.

विशेषज्ञों की मानें तो शुगर सिर्फ मीठे से होने वाला रोग नहीं है आरामपरस्त जीवनशैली, बेढंगी दिनचर्या, खानपान की आदतें भी इसका बड़ा कारण है. मधुमेह रोगियों को हर समय मौत का खतरा बना रहता है. प्रदेश में बढ़ रही गुर्दे की बीमारी हो या फिर दिल के दौरे पड़ने से हो रही मौतें, इसके पीछे मधुमेह एक बड़ा कारण है. ऐसे में मधुमेह रोग रोकने का बचाव ही एक मात्र साधन है.

बीएमओ राकेश प्रताप, करसोग सिविल अस्पताल

करसोग सिविल अस्पताल के बीएमओ राकेश प्रताप का कहना है कि पिछले साल के रिकॉर्ड के मुताबिक इस वक्त हमारे अस्पताल करसोग में 1 हज़ार करीब मधुमेह रोगी हैं. इसमें टाइप वन और टाइप टू दोनों तरह के मधुमेह रोगी हैं. टाइप वन जिसमें इंसुलिन की कमी है और इन्हें इंजेक्शन लगाने पड़ रहे हैं. बाकी टाइप टू के मरीज इलाज ले रहे हैं. इनको निशुल्क दवाईयां दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पहले शुगर की बीमारी शहरों में देखने को मिलती थी, आजकल के समय में खानपान की खराब आदतों के कारण गांवों में भी शुगर के मामले देखने को मिल रहे हैं.


ये हैं मधुमेह के लक्षण:
* ज्यादा पेशाब की शिकायत
* अधिक भूख लगना
* अधिक प्यास लगना
* वजन कम होना।
* हर समय सुस्ती फैलना
* शरीर में बार-बार फोड़े होना
* घाव का जल्द न भरना।
ये है मधुमेह के कारण:
* वंशानुगत
* गांव से शहर की तरफ लोगों का पलायन
* जंक फ़ूड व शीतल पेय का अत्याधिक सेवन
* गाड़ियों व लिफ्ट का अत्यधिक प्रयोग करना
* शारीरिक मेहनत कम करना
* मोटापा होना

ऐसे करें बचाव:
* वजन कम रखें
* नियमित तौर पर व्यायाम करना
* खानपान में तेल और घी कम प्रयोग
* चीनी का कम प्रयोग
* चिंता मुक्त रहना
* समय समय पर स्वास्थ्य जांच करवाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details