मंडीः कर्फ्यू के दौरान धर्मपुर पुलिस ने बाजार में आने वाली गाड़ियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. सोमवार को जो भी व्यक्ति गाड़ी लेकर बाजार आ रहा था, उसका चालान काटा गया. इस दौरान थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल ने खुद मोर्चा संभाला.
कर्फ्यू नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई, धर्मपुर पुलिस ने कई वाहनों का काटा चालान - lockdown in himachal
थाना प्रभारी ने वाहन मालिकों से आग्रह करते हुए कहा किह बाजार में वाहन न लाएं. सामान लेने के लिए पैदल ही आएं. कुलदीप पटियाल ने बताया कि किसी भी वाहन का बाजार में आना प्रतिबंधित है और जो भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
थाना प्रभारी ने वाहन मालिकों से आग्रह करते हुए कहा किह बाजार में वाहन न लाएं. सामान लेने के लिए पैदल ही आएं. कुलदीप पटियाल ने बताया कि किसी भी वाहन का बाजार में आना प्रतिबंधित है और जो भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
लॉकडाउन के समय पुलिस लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंस के बारे में जागरूक कर रही है और धर्मपुर विस क्षेत्र का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह लॉकडाउन का पालन करें और बिना किसी जरूरी कार्य के बाहर न निकलें, घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें.