धर्मपुर/मंडीः धर्मपुर प्रशासन दिन प्रतिदिन लॉकडाउन के नियमों के लेकर अब और सख्त होता जा रहा है. धर्मपुर प्रशासन की ओर से जो फ्लाइंग स्क्वायड बनाए गए हैं, उन्होंने औचक निरिक्षण तेज कर दिए हैं.
जिससे बाहरी प्रदेशों से आए लोग अपने होमक्वारंटाइन पीरियड के दौरान उसका उल्लघंन न करें. धर्मपुर विस क्षेत्र को चार जोनों में बांटा गया है. जिसमें धर्मपुर, टीहरा, मंडप व संधोल शामिल हैं. गुरुवार को फ्लाइंग स्क्वायड ने धर्मपुर में बाहरी राज्यों से आए 45 लोगों के घर पंहुचकर किया उनका निरिक्षण.
अब एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने क्षेत्र के सभी अभिशाषी अभियंताओं को सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किया है और उनके साथ सहायक अभियंता व बीडीओ धर्मपुर को मैदान में उतार दिया है.
प्रशासन ने पुरा जाल बुन दिया है, जहां से भी शिकायत आएगी प्रशासन उस व्यक्ति व उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करेगा और हिरासत में भी लिया जा सकता.
एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने कहा कि लोग इसे हल्के में न लें और नियमों का सख्ती से पालन करें लोग यह नहीं सोचें की उन्हें कोई नहीं देख रहा है.