हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी के दामाद धर्मेंद प्रधान को दोबारा मिली मोदी कैबिनेट में जगह, ससुराल में खुशी की लहर

धर्मेंद्र प्रधान का ससुराल मंडी जिला के संधोल क्षेत्र के कोठुवां में है. धर्मेंद्र प्रधान ने कोठुवां से भगत राम ठाकुर व रामपयारी ठाकुर की बेटी मृदुला के साथ शादी की है. हालांकि व्‍यस्‍तता के चलते उनका हिमाचल आना न के बराबर है.

धर्मेंद प्रधान ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

By

Published : May 30, 2019, 8:56 PM IST

मंडी: जिला मंडी के दामाद धर्मेंद्र प्रधान को दोबारा मोदी कैबिनेट में जगह मिली है. जिलावासी मंडी के दामाद को मोदी कैबिनेट में दोबारा मौका मिलने पर खुश हैं.

धर्मेंद प्रधान ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

धर्मेंद्र प्रधान के ससुर (रिटायर शिक्षक) भगत राम और सास राम प्यारी ने कहा कि उनके दामाद मेहनती और ईमानदार हैं. इसी का नतीजा है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोबारा शामिल किया गया है. वहीं, पूर्व मंत्री व धर्मपुर के विधायक ठाकुर महेंद्र सिंह ने इसके लिए मोदी सरकार का आभार जताया है. धर्मपुर और कोठवां संधोल के लिए दो गैस एजेंसियां मंजूर होने के बाद लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि दामाद प्रदेश और मंडी जिला के लिए कौशल विकास के लिए नई योजनाएं लाएंगे.

धर्मेंद प्रधान को दोबारा मिली मोदी कैबिनेट में जगह

बता दें कि पेट्रोलियम मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार मिलने के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने मोदी सरकार की महत्वकांक्षी उज्ज्वला योजना को कामयाब बनाया. उज्ज्वला योजना के तहत देश के गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए गए. बीजेपी इस योजना की कामयाबी को जनता के बीच ले जाकर चुनावों में उतरी. मोदी सरकार की वापसी में इस योजना की अहम भूमिका रही है.

धर्मेंद प्रधान ने ली पद व गोपनीयता की शपथ

धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा का प्रभारी रहते हुए पार्टी को राज्य में बढ़त दिलाई. ओडिशा में पार्टी के विस्तार में मदद की वजह से धर्मेंद्र प्रधान का कद बढ़ा.

पढ़ें- दिलों को भी जोड़ती है राजनीति, इस तरह हिमाचल के दामाद बने थे मोदी सरकार के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

पढ़ें- हिमाचल हाईकोर्ट को मिले 2 जज, अनूप चिटकारा व ज्योत्सना रिवाल ने ली शपथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details