धर्मपुर:मंडी जिले की धर्मपुर विधानसभा सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पुरी हो चुकी है. इस सीट पर महेंद्र ठाकुर के बेटे रजत ठाकुर को हार का समना करना पड़ा है. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रशेखर ने जीत दर्ज की है. जहां एक ओर भाजपा प्रत्याशी रजत ठाकुर को 24,163 मिले हैं, तो वहीं चंद्रशेखर को कुल 26,608 मिले हैं. मंडी जिले की धर्मपुर विधानसभा सीट पर सभी की नजरें टिकी हुई थी. यह सीट बीजेपी का गढ़ रही है. राज्य सरकार में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह यहां से विधायक हैं. इस बार बीजेपी ने महेंद्र सिंह ठाकुर के बेटे रजत ठाकुर को यहां से टिकट दिया था. वहीं, कांग्रेस ने चंद्रशेखर को टिकट दिया था. इस विधानसभा पर चौथी बार चंद्रशेखर की किस्मत का फैसला होना था. इससे पहले वह तीन बार चुनाव हार चुके थे. लेकिन इस बार उन्होंने जीत दर्ज की है. (Himachal Assembly Election 2022)
1990 से महेंद्र सिंह का कब्जा:प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में नंबर दो के नेता महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से सात बार अलग-अलग केंद्रों पर चुनाव लड़ा और हर बार जीत दर्ज की. विरोधी भले ही उनकी जीत पर तंज कसते रहे लेकिन महेंद्र सिंह की जीत असली राज उनका जनता के बीच रहना है. महेंद्र सिंह हर घर में किसी न किसी रूप में सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाते रहे हैं.