हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट का वार्षिक समारोह, विधायक चंद्रशेखर बोले- कॉलेज में जल्द बनेगा ऑडिटोरियम - रबीन्द्रनाथ टैगोर राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट

धर्मपुर विधायक चंद्रशेखर आज बतौर मुख्य अतिथि रबीन्द्रनाथ टैगोर राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट के वार्षिक समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कॉलेज के लिए कई घोषणा की. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 11, 2023, 7:21 PM IST

मंडी:रबीन्द्रनाथ टैगोर राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में विशाल ऑडिटोरियम की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी और जल्द ही कॉलेज में विशाल ऑडिटोरियम बनकर तैयार होगा. यह बात धर्मपुर विधायक चंद्रशेखर ने कॉलेज के वार्षिक समारोह में अपने संबोधन के दौरान कही. समारोह में विधायक चंद्रशेखर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और उन्होंने मेधावी छात्रों को भी पुरस्कृत किया.

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकाघाट कॉलेज में छात्रहित में ऑडिटोरियम निर्माण के लिए ठोस प्रयास होंगे. वहीं, उन्होंने मंच से घोषणा कि यदि इस महाविद्यालय में कोई अनाथ छात्र-छात्रा अध्ययनरत है तो उसकी शिक्षा का सारा खर्च वह स्वयं वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि हिप्र में सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार पटरी से उतरी व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी है. प्रदेश सरकार ने ओपीएस बहाल कर कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की है.

उन्होंने कहा कि छात्रों पर मोबाइल का प्रभाव बढ़ता जा रहा है पर इसके बावजूद भी वे कॉपी और पेन से अपना नाता न तोड़े क्योंकि लिखावट व्यक्ति की सोच को प्रतिबिंबित करती है. उन्होंने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है. देश में खुले आईआईटी, एनआईटी, एम्स व अन्य उच्च शिक्षण संस्थान उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम है.

वहीं, देश पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को संचार क्रांति के मसीहा के रूप में याद करता है. उन्होंने कहा कि समाज अपनी संस्कृति से दूर होता जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप युवा पीढ़ी नशे के जाल में फंसती जा रही है. उन्होंने कहा कि बरच्छवाड के मेले को इस वर्ष कॉलेज प्रांगण के साथ खूब हर्षोल्लास से आयोजित किया जाएगा ताकि युवा अपनी संस्कृति से विमुख न हों.

उन्होंने महाविद्यालयों में करियर काउंसलिंग सेल व छात्रों के मार्गदर्शन के लिए परामर्श केंद्रों की स्थापना को समय की आवश्यकता बताया. उन्होंने समूह गान प्रस्तुत करने वाली छात्रों को अपनी ओर से 5000 रूपये व एकल गान के लिए 3000 रुपए की सम्मान राशि देने की घोषणा की. इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिखी राम कौंडल ने मुख्यातिथि विधायक चंद्रशेखर का स्वागत करते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

साथ ही उन्होंने महाविद्यालय से जुड़ी समस्याओं व मांगों को मुख्यातिथि के समक्ष रखा. महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य डा कौंडल ने मुख्यातिथि को स्मृतिचिंह, शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया. इस मौके पर विधायक चंद्रशेखर ने अकादमिक, खेल, सांस्कृतिक, एनसीसी, एनएसएस व रोवर रेंजर सहित अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट रहे छात्रों को इनाम व प्रामणपत्र देकर भी सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में सुक्खू सरकार नहीं बल्कि दुखू सरकार चल रही है: अविनाश राय खन्ना

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details