मंडी: हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बुधवार सुबह माता टारना के दरबार में हाजिरी भरी और उनसे आशीर्वाद लिया. टारना माता मंदिर में पूजा-अर्चना कर माता के दरबार में माथा टेका. इस दौरान डीआईजी मंडी और पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री भी उनके साथ मौजूद रहे.
मंडी में बतौर एसपी सेवा दे चुके हैं डीजीपी
बता दें कि संजय कुंडू जिला मंडी में बतौर पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं और मंडी से उनकी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं. पुजारी ने बताया कि संजय कुंडू जब मंडी में एसपी थे, तब भी माता का आशीर्वाद लेने मंदिर आया करते थे और आज इतने बड़े अधिकारी, वह माता के आशीर्वाद से बने हैं.