हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस को देश की नंबर वन पुलिस बनाने की दिशा में हो रहा है प्रयास: डीजीपी संजय कुंडू - mandi news

पंडोह में पुलिस कर्मियों की पासिंग आउट परेड में डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल पुलिस को देश की नंबर 1 पुलिस बनाने की दिशा में प्रयास हो रहा है. कुंडू ने कहा कि पिछले तीन सालों से एचपीपी सीसीटीएनएस में पहले स्थान पर आ रही है.

डीजीपी संजय कुंडू

By

Published : Jun 10, 2023, 7:03 PM IST

डीजीपी संजय कुंडू का बयान

मंडी:आज थर्ड बटालियन पंडोह में नव दीक्षित आरक्षियों की पासिंग आउट परेड आयोजित किया गया. इस पासिंग आउट परेड़ में पुलिस विभाग में 145 पूर्व सैनिक शामिल हुए वही 18 नए पुलिस बैंक के कर्मचारी भी पास आउट हुए. पासिंग आउट परेड़ को सम्बोधित करते हुए डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस को देश की नंबर 1 पुलिस बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डीजीपी बनने के बाद विभाग में काफी कुछ बदलने की कोशिश की है.

पहले स्थान पर रह रही है हिमाचल प्रदेश पुलिस:संजय कुंडू ने कहा कि पिछले तीन सालों से हिमाचल प्रदेश पुलिस सीसीटीएनएस यानी क्राईम एंड क्रिमिनट ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम में लगातार पहले स्थान पर रह रही है. यह अपने आप में गर्व की बात है. इस दौरान उन्होंने थर्ड बटालियन पंडोह को मॉडल इन्फ्रास्टक्चर बटालियन के रूप में विकसित करने की बात कही. वही संजय कुंडू ने प्रशिक्षण के बेहतरीन आयोजन के लिए थर्ड बटालियन पंडोह के कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर की जमकर पीठ थपथपाई.

मॉडल बटालियन के रूप में विकसित करने का किया जाएगा प्रयास:कुंडू ने कहा कि जब इस ट्रेनिंग के लिए स्थान चयन की बात हो रही थी तो पंडोह का चयन इसलिए किया गया. क्योंकि भगत सिंह ठाकुर पर इसे सही ढंग से करवाने का पूरा विश्वास था. उन्होंने कहा कि थर्ड बटालियन पंडोह में भगत सिंह ठाकुर काफी ज्यादा काम करवा रहे हैं. भविष्य में इसे एक मॉडल बटालियन के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा. वही भगत सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में बताया कि 145 भूतपूर्व सैनिक और 18 पुलिस बैंड कर्मचारियों को तीन महीनों का प्रशिक्षण दिया गया है. अब ये लोग हिमाचल प्रदेश पुलिस में बतौर आरक्षी अपनी सेवाएं देंगे. तीन महीनों के इस प्रशिक्षण के दौरान न सिर्फ नियमों पर आधारित प्रशिक्षण दिया गया है बल्कि सामाजिक ज्ञान और पर्सनेटी डेवेल्पमेंट को लेकर भी पूरी जानकारी दी गई है.

ये भी पढ़ें:मंडी: सरकाघाट के अनिरुद्ध शर्मा उड़ाएंगे फाइटर प्लेन, खड़गवासला में हुई पासिंग आउट परेड

ABOUT THE AUTHOR

...view details