हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सर्व देवता कमेटी ने बुजुर्ग महिला के साथ हुई क्रूरता को बताया निंदनीय, कहा: देवता नहीं देता क्रूरता का आदेश - प्रताड़ित करने का आदेश नहीं देता

सर्व देवता समिति के प्रधान शिव पाल ने कहा कि कोई भी देवता किसी को प्रताड़ित करने का आदेश नहीं देता है. बुजुर्ग महिला के साथ देवता की आड़ में की गई क्रूरता निंदनीय है.

devta committee meeting at mandi

By

Published : Nov 11, 2019, 7:27 PM IST

मंडीः सर्व देवता कमेटी की बैठक में बुजुर्ग महिला के साथ हुई क्रूरता के मामले में कड़ा संज्ञान लिया गया है. देवता के नाम पर महिला को प्रताड़ित करने के इस मामले को गलत ठहराते हुए सर्व देवता कमेटी ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

सर्व देवता समिति के प्रधान शिव पाल ने कहा कि कोई भी देवता किसी को प्रताड़ित करने का आदेश नहीं देता है. बुजुर्ग महिला के साथ देवता की आड़ में की गई क्रूरता निंदनीय है. समिति ने सरकार से आग्रह किया है कि ऐसा काम करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति ऐसा न करें और देव समाज पर कोई धब्बा न लगे.

वीडियो रिपोर्ट.

बैठक में निर्णय लिया गया कि जो भी व्यक्ति देव संस्था, आस्था व श्रद्धा से जुड़ा है और ऐसी दुकानदारी चला रहा है. समस्त कारदार अपनी देव संस्था में ऐसा कार्य तुरंत प्रभाव से बंद करवाएं, ताकि देव संस्कृति कलंकित न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details