कांग्रेस के 'असंतुष्ट' G-23 नेताओं की गुलाम नबी आजाद के आवास पर बैठक
पांच राज्यों में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार के बाद एक बार फिर पार्टी के भीतर विरोध के सुर उठने लगे हैं. कांग्रेस के 'असंतुष्ट' नेताओं का समूह यानी जी-23 पार्टी नेतृत्व में परिवर्तन की मांग को लेकर एकजुट दिख रहा है. जी-23 के नेता आज फिर दिल्ली में वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के आवास पर जमा हुए हैं. बताया जा रहा है कि बैठक में कोई फैसला हो सकता है. बैठक में कपिल सिब्बल, भूपिंदर सिंह हुड्डा, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी शशि थरूर, मणिशंकर अय्यर, पीजे कुरियन, परणीत कौर, संदीप दीक्षित, राज बब्बर तथा अन्य नेता मौजूद हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
गोवा CM की रेस में है राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ?, PM मोदी-अमित शाह से मुलाकात के बाद चर्चाएं तेज
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से लेकर गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि गोवा में चल रही सियासी हलचल में भी उनका नाम आ रहा है.यहां पढ़ें पूरी खबर...
मिशन रिपीट के लिए भाजपा ने कसी कमर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह लेंगे बैठकें
यूपी और उत्तराखंड में भाजपा की सरकार रिपीट होने से अब हिमाचल में भी सीएम जयराम ठाकुर पर भी मिशन रिपीट का दबाव बढ़ गया है. हालांकि, कुछ समय पहले ही एक लोकसभा व तीन विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद पार्टी में हार के कारणों की समीक्षा की थी, लेकिन मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए अब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह राज्य प्रभारी व सह प्रभारी सहित हिमाचल में डेरा डाल रहे (Saudan Singh will take meetings)हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...
यूक्रेन से लौटे छात्रों का करियर न हो प्रभावित सरकार करेगी प्रयास: सीएम जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार विद्यार्थियों के भविष्य के प्रति चिंतित हैं और सरकार यह प्रयास करेगी कि विद्यार्थियों का करियर प्रभावित न हो. यूक्रेन के पड़ोसी देशों से विशेष उड़ानों के माध्यम से वापस लाए छात्रों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य के सभी विद्यार्थियों और अन्य लोगों को यूक्रेन से सुरक्षित वापस लाया जा रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
रुमित ठाकुर का ऐलान: देवभूमि पार्टी बनाकर लड़ेंगे चुनाव, आंदोलन से जुड़े लोगों को भी न्योता
हिमाचल प्रदेश के बजट सत्र में सामान्य आयोग को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया जिसके विरोध में बुधवार को देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने सुबह तारा देवी से शिमला तक पैदल मार्च कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, सवर्ण आंदोलन की मांग लेकर सड़कों पर उतरे देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि अब देव भूमि पार्टी का गठन किया जाएगा और भाजपा व कांग्रेस के अलावा तीसरी पार्टी चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि यह नया दल प्रदेश की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
युवा कांग्रेस प्रदेश में शुरू करेगी जनजागरण अभियान, सीएम और मंत्रियों को दिखाए जाएंगे काले झंडे