हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिवरात्रि महोत्सवः देवलू नाटी एवं वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आगाज, चुने जाएंगे तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी - शिवरात्रि महोत्सव देवलू नाटी

शिवरात्रि महोत्सव में सोमवार को के देवलू नाटी एवं वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. 3 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी देवता के देवलू और बजंतरी पुरस्कृत किये जायेंगे. प्रतियोगिता में देवी-देवताओं के देवलू और बजंतरी हिस्सा लेते हैं.

Devalu Nati shivratri mahotsav mandi
Devalu Nati shivratri mahotsav mandi

By

Published : Feb 24, 2020, 4:45 PM IST

मंडीः अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के देवलू नाटी एवं वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का आगाज सोमवार को हुआ. इस प्रतियोगिता में मंडी जिला के विभिन्न क्षेत्रों से शिवरात्रि महोत्सव में भाग लेने के लिए पहुंचने वाले देवी-देवताओं के देवलू और बजंतरी हिस्सा लेते हैं. 3 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी देवता के देवलू और बजंतरी पुरस्कृत किये जायेंगे.

सर्व देवता सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित शिवपाल ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ताकि युवाओं को इस अनूठी संस्कृति से जोड़ा जा सके. 3 दिन तक इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें सर्व श्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि 185 देवी देवता शिवरात्रि महोत्सव में पहुंच चुके हैं. सभी देवता समाज की कमेटियां इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.

वीडियो.

आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में देव समाज की तरफ से इस तरह के आयोजन लगातार किए जा रहे हैं. ताकि वाद्य यंत्रों की परंपरा को लंबे समय तक कायम रखा जा सके. इस कला की और युवा पीढ़ी का रुझान कुछ समय से कम हुआ है. इस रुझान को फिर से देव संस्कृति की तरफ होने के लिए यह प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पड्डल मैदान बना 'देवलोक', देवालयों में पसरा सन्नाटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details