हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहली बार सुकेत के भ्रमण पर निकले 'पहाड़ी बजीर', हजारों श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत - suket

पहली बार सुकेत के भ्रमण पर निकले देव पशाकोट पहाड़ी बजीर के नाम से बी है प्रसिद्ध हजारों श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत

पहली बार सुकेत के भ्रमण पर निकले देव पशाकोट

By

Published : Mar 13, 2019, 3:16 PM IST

मंडी: चौहार घाटी के पहाड़ी बजीर के नाम से विख्यात अराध्य देव पशाकोट पहली बार सुकेत(सुंदरनगर) के भ्रमण पर निकले हैं. इस अवसर पर देव पशाकोट का स्वागत सुकेत सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सोनी द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

पहली बार सुकेत के भ्रमण पर निकले देव पशाकोट

जानकारी देते हुए देव पशाकोट के गुर नरोत्तम राम वप्रेम सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि मेला में शिरकत करने के बाद देव पशाकोट पहाड़ी बजीर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देने इतिहास में पहली बार सुकेत रियासत का भ्रमण किया है. उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु देव पशाकोट से मन्नत मांगता है वह पूर्ण होती है.

देव पशाकोट अपने कारदारों सहित मंडी से लेकर सुंदरनगर का 28 किलोमीटर का सफर पैदल तय कर पहुंचे हैं. इस दौरान बीच के विभिन्न पड़ावों में देवता का स्वागत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details