करसोग:हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री करसोग के प्रसिद्ध श्री मूल माहुंनाग चल रहे श्रीमद् भागवत कथा और गायत्री यज्ञ का पूर्णाहुति डालकर समापन करेंगे. जानकारी के अनुसार, मुकेश अग्निहोत्री सोमवार को इस यज्ञ के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे. उनका मूल माहुंनाग मंदिर बखारी कोटी में सुबह 8 बजे पहुंचने का कार्यक्रम तय है. डिप्टी सीएम सुबह 8.30 बजे शिमला से चलेंगे और दोपहर बाद 3 बजे वापस लौट जाएंगे. बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुकेश अग्निहोत्री का ये पहला करसोग दौरा है. इसको लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर दी हैं.
दरअसल, धार्मिक पर्यटन स्थल माहुंनाग मंदिर में 17 अक्टूबर से श्रीमद् भागवत कथा और गायत्री यज्ञ का आयोजन चल रहा है. जिसमें प्रदेश सहित बाहरी राज्य से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट रही है. बता दें कि जिला मंडी के तहत पड़ने वाले श्री मूल माहुंनाग के प्रति लोगों में भारी आस्था है. जिस कारण यहां देशभर से साल भर में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे हर साल जुटने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने खील से माहुंनाग तक सड़क को चौड़ा करने के लिए करीब 36 करोड़ की योजना भी तैयार की है.