मंडीः नियमों को ताक पर रखकर अंग्रेजी के बजाय देसी दारू बेचने पर आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने मंडी के नामी बार को सीज कर दिया है. नियमों के तहत यह बार 2 दिन तक सीज रहेगा. यहां लोगों को लाइसेंस होने के बावजूद शराब नहीं परोसी जा सकेगी. इस कार्रवाई से शहर में शराब के कारोबारियों में हडकंप मचा हुआ है.
आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने छापामारी के दौरान यह कार्रवाई की है, जिसकी पुष्टि राज्य एवं आबकारी उपायुक्त प्रीत पाल सिंह ने की है. आबकारी एवं राज्य कर विभाग मंडी ने औचक निरीक्षण के दौरान बार को सील किया. इस बार में मौके पर देशी दारू की बोतले विभाग की टीम ने बरामद की. विभाग ने इस बार को 2 दिन के लिए सील कर दिया है. नियमों के तहत अगर शराब बेची गई तो कार्रवाई होगी. यह अभियान जिला भर में चलेगा.
पढ़ेंः मंडी पुलिस की SIU टीम को कामयाबी, चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार