मंडी: लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते डाक विभाग ने अपनी सभी सेवाओं को घर तक पहुंचाने के लिए एक एप लांच किया है, जिसके माध्यम से कोई भी इन सेवाओं को अपने घर पर प्राप्त कर सकता है.
इस बारे में जानकारी देते हुए डाक विभाग मंडी मंडल के प्रवर अधीक्षक आरके चौधरी ने बताया कि पोस्ट इन्फो एप गूगल स्टोर से डाउनलोड की जा सकती है और इसके जरिए अपने नाम, पता, मोबाइल नंबर व ईमेल के साथ सर्विस रिक्वेस्ट की जा सकती है.
इसमें सर्विस जो चाहिए जैसे बचत खाता, वित्तीय, बीमा व अन्य सेवाओं को दर्ज करना होगा. दर्ज करने के बाद उपभोक्ता को अपनी रिक्वेस्ट को ओटीपी के माध्यम से सत्यापित करना होगा. यहां तक कि अगर किसी का खाता बैंक में है और वह आधार से लिंकड है तो बैंक से भी पैसों का आहरण भी सर्विस रिक्वेस्ट डालकर इस एप के माध्यम से किया जा सकता है.
अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता मंडी स्थित प्रवर अधीक्षक डाकघर के कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं या फिर ग्राहक यह सेवा विभाग के वेब पोर्टल में जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं.