मंडी: लॉकडाउन व कर्फ्यू के बीच जरूरतों को पूरा करने के लिए हर कोई इस परिस्थिति से जूझ रहा है. बुढ़ापे की इस दहलीज में कई बुजुर्गों के लिए केवल सामाजिक सुरक्षा पेंशन ही उनका व उनके परिवार का एकमात्र सहारा है, लेकिन कोरोना महामारी ने उनके कदम रोक दिए हैं. ऐसे में उनके लिए परेशानी आन खड़ी हो गई थी, लेकिन डाक विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभाते हुए बुजुर्गों की चेहरों में खुशी ला दी है.
सरकार ने तीन महीनों की अग्रिम सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभार्थियों के खाते में भुगतान कर दिया है. इस वैश्विक महामारी के बीच डाक विभाग के कर्मचारी लाभार्थियों के घर-द्वार पहुंचकर जरूरत अनुसार पेंशन का नकद भुगतान भी कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हर तरह की डाक को पहले सेनिटाइज किया जा रहा है. विभागीय कर्मचारियों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
मंडी डाक मंडल के अधीन मंडी, कुल्लू व लाहौल स्पीति जिला में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 45 करोड़ पेंशन जमा की गई. डाक मण्डल के तहत 1.21 हज़ार पेंशनधारक आते हैं. जिसके तहत 1.06 लाख पेंशन धारकों को पेंशन दी जा चुकी है. अगर मंडी जिला की बात करें तो डाक विभाग को 36 करोड़ रूपये मिले हैं. जिन्हें 98 हजार पेंशनधारकों को दिया जाना है. इनमें से 95 हजार को डाक विभाग ने घर द्वार पेंशन पहुंचा दी है. जबकि शेष को पेंशन वितरण किया जा रहा है.
मंडी मंडल के प्रवर अधीक्षक आरके चौधरी ने बताया कि सरकारी आदेशों के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को उनके घर-द्वार भुगतान सुनिश्चित बनाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त विभाग के कर्मी बीमार लोगों की दवाईयों को भी प्राथमिकता के आधार घर जाकर डिलीवर कर रहे हैं ताकि इस महामारी के दौर में दवाई के जरूरतमंद व्यक्ति को परेशानी न हो.