हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संघर्ष समिति सरकाघाट की मांग, बलद्वाड़ा में खुले अलग से SDM ऑफिस - Mandi News

बलद्वाड़ा में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग जिला संघर्ष समिति सरकाघाट की एक विशेष बैठक में उठाई गई है. अध्यक्ष नागेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में नबाही मंदिर के प्रांगण में आयोजित हुई. इसमें समिति के प्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने भाग लिया. सभी ने अपने अपने विचार इस बैठक में रखे.

SDM office in Baldwada mandi
SDM office in Baldwada mandi

By

Published : Dec 8, 2020, 10:03 PM IST

सरकाघाट/मंडी: बलद्वाड़ा में एसडीएम कार्यालय खोलने की मांग जिला संघर्ष समिति सरकाघाट की एक विशेष बैठक में उठाई गई है. अध्यक्ष नागेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में नबाही मंदिर के प्रांगण में आयोजित हुई. इसमें समिति के प्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने भाग लिया. सभी ने अपने अपने विचार इस बैठक में रखे.

बैठक में मांग की गई कि क्षेत्रफल, आबादी व दूरी को देखते हुए बलद्वाड़ा में एसडीएम का कार्यालय खोल जाए. यहां पर अलग से एसडीएम बैठाया जाए, ताकि त्रिफालघाट से बलद्वाड़ा तक के लोगों को सरकाघाट न जाना पड़े.

इसके साथ ही मांग की गई कि पौंटा में नायब तहसील कार्यालय खोला जाए, ताकि सैंकड़ों लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए सरकाघाट आने जाने से राहत मिल सके. इसके लिए प्रस्ताव 28 अक्टूबर को गोपालपुर में हुई त्रैमासिक बैठक में बीडीसी सदस्य नागेंद्र सिंह नेगीके द्वारा सरकार को भेजा जा चुका है.

उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 18-20 किमी दूरी पर कई एसडीएम कार्यलय खोले गए हैं, जबकि सरकाघाट व भोरंज से बलद्वाड़ा की दूरी लगभग 22-52 किमी बनती है, वहीं सरकाघाट से धर्मपुर की दूरी 20 किमी बनती है. इसलिए त्रिफालघाट की जनता के लिए सरकाघाट बहुत ही दूर पड़ता है, इसलिए उनके लिए बलद्वाड़ा ही उचित रहेगा.

बलद्वाड़ा में एसडीएम के बैठने से दूर दराज की जनता को लाभ होगा. बीडीसी सदस्य नागेंद्र सिंह नेगी ने राजस्व मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह व प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिख कर मांग की है कि आने वाले पंचायत चुनावों और आचार संहिता लगने से पहले बलद्वाड़ा में एसडीएम कार्यालय खोला जाए और यहां पर जल्द एसडीएम की नियुक्ति की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details