हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकार जल्द करे सवर्ण आयोग का गठन, संयुक्त मंच ने मांगें पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी - savarna commission Soon

सामान्य वर्ग संयुक्त मंच एवं राजपूत महासभा हिमाचल प्रदेश की साझा बैठक का आयोजन रविवार को सुंदरनगर में सेवानिवृत्त एडीएम दर्शन कालिया की अध्यक्षता में की गई. जानकारी देते हुए संयुक्त मंच के प्रदेश अध्यक्ष केएस जम्वाल ने कहा कि हिमाचल सरकार अगर 28 जुलाई से पहले सवर्ण आयोगका गठन नहीं करती तो संगठन हिमाचल बंद करवा कर सड़कों पर उतर कर संघर्ष को तेज करने के लिए मजबूर होगा.

photo
फोटो

By

Published : Jul 18, 2021, 5:08 PM IST

सुंदरनगर: सामान्य वर्ग संयुक्त मंच एवं राजपूत महासभा हिमाचल प्रदेश की साझा बैठक का आयोजन रविवार को सुंदरनगर में सेवानिवृत्त एडीएम दर्शन कालिया की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में मंच के प्रदेश अध्यक्ष केएस जम्वाल ने विशेष अतिथि के रुप में शिरकत की.

जानकारी देते हुए संयुक्त मंच के प्रदेश अध्यक्ष केएस जम्वाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ शिमला में 3 महीने पहले बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें मुख्यमंत्री ने 3 महीनों के भीतर हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन को लेकर आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक इस मुद्दे को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए हैं. सामान्य वर्ग संयुक्त मंच एवं राजपूत महासभा ने सीएम के साथ हुई बैठक की भरपूर निंदा की है.

उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार अगर 28 जुलाई से पहले सवर्ण आयोग का गठन नहीं करती तो संगठन हिमाचल बंद करवा कर सड़कों पर उतर कर संघर्ष को तेज करने के लिए मजबूर होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार सवर्ण आयोग के गठन को लेकर टाल-मटोल करती आई है. संगठन द्वारा आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा.

केएस जम्वाल ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सामान्य वर्ग की अन्य ज्वलंत समस्याएं जैसा कि सामान्य वर्ग के 7% बीपीएल के कोटे को एससी-एसटी की तर्ज पर बहाल करने की अपील की है. वहीं, बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग के कोटे में नौकरियां ना देने के लिए एससी-एसटी की तर्ज पर हिमाचली बोनाफाइड होने की शर्त लगाना तथा राजपूत व ब्राह्मण कल्याण बोर्डों की बैठकों को शीघ्र करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें-रिज से बेंच हटाने के बाद पुलिस का कड़ा पहरा, नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details