हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स के लिए आगे आई फार्मेसी, पुलिस को दिए 5500 मल्टी विटामिन कैप्सूल

सुंदरनगर स्थित डैल फार्मेसी ने फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स पुलिस के जवानों की दुरूस्त रखने के लिए अपना योगदान दिया है. दिन-रात ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों की सेहत को ध्यान में रखते हुए फार्मेसी ने एसपी मंडी गुरदेव शर्मा को 5500 मल्टी विटामिन कैप्सूल भेंट किए.

multi-vitamin capsules
फार्मेसी ने मंडी पुलिस को भेंट किये मल्टी विटामिन कैप्सूल.

By

Published : May 3, 2020, 3:44 PM IST

मंडी: कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में फ्रंट लाइन पर खड़े पुलिस के जवानों की सेहत को दुरूस्त रखने के लिए समाज के विभिन्न वर्गों के लोग आगे आकर किसी न किसी रूप में सहयोग दे रहे हैं. सुंदरनगर स्थित डैल फार्मेसी ने भी इन योद्धाओं की सेहत को ध्यान में रखते हुए एसपी मंडी गुरदेव शर्मा को 5500 मल्टी विटामिन कैप्सूल भेंट किए हैं.

डैल फार्मेसी के अमित सैनी ने बताया कि लॉक डाउन की इस स्थिति में फ्रंट लाइन पर खड़े योद्धाओं को दिन-रात निगरानी करनी पड़ रही है. ऐसे में इन्हें विश्राम का कम समय मिल रहा है और मेहनत अधिक करनी पड़ रही है. इनकी सेहत पर कोई विपरित प्रभाव न पड़े इसके लिए पुलिस जवानों को मल्टी विटामिन के कैप्सूल भेंट किए गए हैं.

वीडियो.

अमित सैनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे योद्धाओं की सेवा करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए. पुलिस की चौकसी से सभी सुरक्षित माहौल में रह रहे हैं. वहीं, एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने इसके लिए डैल फार्मेसी का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details