सुंदरनगर:सुंदरनगर में डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल बीबीएमबी में रविवार देर रात कोरोना संक्रमित महिला का प्रसव पीड़ा के बाद सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में ऑपरेशन करना पड़ा. ऑपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा दोनों ही ठीक हैं और उन्हें ऑपरेशन के बाद दोबारा बीबीएमबी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
कोरोना संक्रमित महिला का सफल प्रसव
जानकारी के अनुसार डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल बीबीएमबी में कोरोना संक्रमित आने के बाद एक गर्भवती महिला को उपचार के लिए दाखिल किया गया था. रविवार रात करीब 1 बजे महिला को प्रसव पीड़ा आरंभ हो गई. इसके बाद चिकित्सक महिला को ऑपरेशन के लिए नागरिक अस्पताल ले गये. जहां रात एक बजे महिला का सिजेरियन ऑपरेशन किया गया.