नई दिल्ली: दिल्ली के मुंडका थाने की पुलिस टीम ने इंटर स्टेट गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से सात मोबाइल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
कैश भी बरामद
आउटर डिस्ट्रिक्ट डीसीपी परविंदर सिंह के अनुसार, गिरफ्तार किए गए बदमाशों में जय भगवान, मोहित और अमर शामिल हैं. यह तीनों भिवानी हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के रहने वाले हैं. इनके पास से 7 मोबाइल के अलावा कैश भी बरामद किया गया है.
नौकरी चले जाने से आपराधिक मामलों में शामिल
पुलिस के अनुसार, पूछताछ में पता चला की गिरफ्तार किए गए तीन बदमाशों में से एक मोहित, IIT डिप्लोमा होल्डर है. यह बहादुरगढ़ के एक मामले में गिरफ्तार हो करके इसी साल 17 मार्च को जेल से बाहर आया था. इसका दूसरा साथी अमर बार टेंडर का काम करता था, लेकिन नौकरी चले जाने की वजह से यह आपराधिक मामलों में शामिल हो गया था.
8 मामलों का खुलासा
पुलिस इन तीनों से पूछताछ के बाद मुंडका थाना का 8 मामलों का खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें:साइबर ठगों का नया हथियार मोबाइल सिम स्वैपिंग, क्राइम का जाल बिछाकर पल भर में करते हैं कंगाल
ये भी पढ़ें:जानिए क्या है मोबाइल सिम स्वैपिंग, आपकी ये सावधानी साइबर ठगों को दिखाएगी ठेंगा