सरकाघाटः नबाही, बरछवाड़, बकारटा, दारपा व खलारडू पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रधान, उप प्रधान ,वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य व नबाही जिला परिषद वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में एक सामूहिक प्रतिनिधि मंडल ने गेहूं की फसल को बचाने के लिए आवारा पशुओं को अप्रैल महीने तक फौरी तौर पर उपयुक्त जगह पर बांधने के लिए सरकाघाट तहसीलदार को अपना मांग पत्र सौंपा.
सरकाघाट प्रशासन ने समस्या हल करने का दिया आश्वासन
नबाही वार्ड से जिला परिषद सदस्य मुनीष शर्मा ने कहा की किसानों को न केवल गेहूं की फसल का नुकसान हो रहा है. बल्कि इन पंचायतों के लोग अपने पशुओं के लिए पंजाब से आने वाले महंगे भूसे को खरीदने के लिए मजबूर होंगे. इन पशुओं को अप्रैल महीने तक अस्थाई तौर पर उपयुक्त जगह पर बांधा जा सकता है जिसमें लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, बिजली विभाग, नगर पंचायत सरकाघाट, पशु चिकित्सा विभाग, पुलिस प्रशासन व पंचायतें सामूहिक तौर पर भूमिका निभा सकते हैं.