हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी को नगर निगम का दर्जा दिलाने की मांग, CM से प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात - नगर निगम का दर्जा दिलाने की मांग

नगर परिषद का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्षा सुमन ठाकुर की अगुवाई में रविवार को सीएम जयराम ठाकुर से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से नगर परिषद मंडी को नगर निगम का दर्जा देने की मांग उठाई है.

Delegation met with CM
CM से प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

By

Published : Dec 8, 2019, 8:45 PM IST

मंडी: नगर परिषद का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्षा सुमन ठाकुर की अगुवाई में रविवार को सीएम जयराम ठाकुर से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से नगर परिषद मंडी को नगर निगम का दर्जा देने की मांग उठाई है.

वीडियो

नगर परिषद की मांग का सांसद रामस्वरूप शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह ने समर्थन किया है. सुमन ठाकुर ने बताया कि बीते कुछ समय से मंडी शहर में जो योजनाएं बनी हैं. वह नगर निगम के लिहाज से बनी हैं और शहर के साथ लगते अधिकतर ग्रामीण चाहते हैं कि मंडी को नगर निगम का दर्जा मिले.

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अभी इस विषय पर बोलना जल्दबाजी होगा. नगर निगम बनाने के लिए बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है, जिसमें क्षेत्र की आबादी को ध्याने में रखने के साथ क्षेत्र के अधिकतर लोगों की सहमती देखी जाएगी, जिसके बाद ही सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details