हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय शिवारात्रि महोत्सव में 40 साल बाद निकली देवता माधो राय की जलेब, IPH मंत्री ने की अगुवाई - himachal news

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2020 को पुरातन परंपराओं को एक बार फिर से जीवंत करने के लिए याद रखा जाएगा. इस बार प्रदेश सरकार ने महोत्सव में लुप्त होती जा रही पुरानी परंपराओं को बचाने पर जोर दिया है. इस कड़ी में मंगलवार को मध्य जलेब निकाली गई. ये जलेब 40 वर्षों बाद निकाली गई.

Deity Madho rao jaleb
देवता माधो राय की जलेब

By

Published : Feb 25, 2020, 10:57 PM IST

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2020 को पुरातन परंपराओं को पुन: जीवंत करने के लिए याद रखा जाएगा. इस बार प्रदेश सरकार ने महोत्सव में लुप्त होती जा रही पुरानी परंपराओं को बचाने पर जोर दिया है.

इस कड़ी में मंगलवार को मध्य जलेब निकाली गई. ये जलेब 40 वर्षों बाद निकाली गई. लुप्त होती पुरातन परंपरा को फिर से बहाल करने का जिम्मा आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने खुद संभाला. कैबीनेट मंत्री ने स्वयं राज देवता माधो राय की जलेब की अगुवाई की.

वीडियो रिपोर्ट

देवता माधो राय की जलेब मंडी शिवरात्रि में आज 40 वर्षों के बाद निकाली गई. भव्य पालकी को पड्डल मैदान से लाकर मंदिर में वापिस लाया गया. जलेब के साथ 6 देवी-देवता पड्डल मैदान से वापिस माधो राय मन्दिर आए. इस दौरान मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने भी शीश नवाया.

सर्व देवता समाज समिति के प्रधान शिवपाल शर्मा ने पूरे देव समाज की ओर से देव संस्कृति की पुरानी परंपरा को बचाने के लिए प्रदेश सरकार का धन्यावाद किया. सर्व देवता समाज समिति ने कहा आईपीएच मंत्री ने जलेब की पुरानी परंपराओं को बहाल करने का जो वादा किया था उसे पूरा करके दिखाया है. समीति ने कहा कि इस तरह के प्रयास देव संस्कृति से जुड़ी परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन करने के लिए प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम है. इससे अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव को और ख्याति मिलेगी. वहीं, देव परंपराओं का भी निर्वहन होगा.

पढ़ें:शिव के रंग में डूबी 'छोटी काशी', धूमधाम से निकली शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी शोभायात्रा

ABOUT THE AUTHOR

...view details