हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंग्लिश वेजिटेबल का कोई नहीं पूछ रहा भाव, 150 रुपये किलो बिकने वाली सब्जी 5 से 15 रुपये बिकी - Mandi latest news

देश के बड़े-बड़े होटलों में इंग्लिश सब्जियों की डिमांड कम होने से 150 रुपये तक बिकने वाली सब्जी इस संकट काल में 5 से 15 रुपये किलो बिक रही है. इससे उपमंडल करसोग के किसानों को सही रेट न मिलने से किसानों को बीज के पैसे भी पूरा करना मुश्किल हो गया है.

decreased-demand-for-english-vegetable-in-karsog
decreased-demand-for-english-vegetable-in-karsog

By

Published : Jun 29, 2021, 2:49 PM IST

करसोगःकोरोना संकट के इस क्रूर वक्त ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार दिया है. वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर ने किसानों की कमर तोड़ दी है. खासकर करसोग में इंग्लिश सब्जियों की पैदावार करने वाले किसानों को कोरोना ने गहरे जख्म दिए हैं. देश के बड़े-बड़े होटलों में इंग्लिश सब्जियों की डिमांड कम होने से 150 रुपये तक बिकने वाली सब्जी अब 5 से 15 रुपये किलो बिक रही है. ऐसे में हजारों किसानों को इंग्लिश सब्जियों पर आई लागत निकालनी भी मुश्किल हो गई है.

इंग्लिश सब्जियों की डिमांड हुई कम

उपमंडल करसोग में कई क्षेत्रों में इंग्लिश सब्जियों की सप्लाई सीधे दिल्ली, चंडीगढ़, लुधियाना आदि शहरों में स्थित बड़े-बड़े होटलों में होती थी. जहां इन इंग्लिश सब्जियों को अमीरों की थाली में परोसा जाता था, जिससे बड़े होटलों में इंग्लिश सब्जियों की अच्छी खासी डिमांड रहती थी, ये इंग्लिश सब्जियां घरद्वार पर ही 200 रुपये प्रति किलो तक भी बिकती थी, लेकिन अब इन सब्जियों की डिमांड कम हो गई है.

नुकसान की वजह बनी इंग्लिश सब्जियां

उपमंडल में बहुत से किसानों ने पारंपरिक खेती को छोड़कर इंग्लिश सब्जियों के कारोबार को अपनाया है, लेकिन कोरोना ने सब कुछ बदल कर रख दिया है. कोरोना काल से पहले इन दिनों मार्केट में येलो लीफ, ग्रीन लीफ व रेड लीफ बिकने के लिए आ रही है. इसकी कीमत 150 रुपए किलो भी रहती है, लेकिन इस बार इन्हीं सब्जियां को चलते किसानों को नुकसान हो रहा है. इसी तरह से ग्रीन जुकिनी की भी होटलों में मांग नहीं है, जिससे ये ग्रीन जुकिनी मंडियों में मुश्किल से 10 रुपये किलो तक बिक रही है.

वीडियो.

बीज के पैसे पूरा करना मुश्किल

किसान प्रताप सिंह का कहना है कि इस बार इंग्लिश सब्जियों की पैदावार तो की, लेकिन रेट सही नहीं मिलने से किसानों को बीज के पैसे भी पूरा करना मुश्किल हो गया है. उन्हें अब समझ नहीं आ रहा है कि परिवार का गुजर बसर कैसे करें.

ये भी पढ़ें:शिलाई सड़क हादसे में 10 की मौत, कौन है इन हादसों का जिम्मेदार...सरकार या मानवीय भूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details