मंडी: जिला के उपमंडल करसोग की सरतयोला पंचायत में घास लाने गई महिला की ढांक से फिसलकर दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
घास लाने गई महिला ढांक से फिसली, मौके पर मौत - ढांक से फिसली महिला
करसोग की सरतयोला पंचायत में घास लाने गई महिला की ढांक से फिसलकर मौत हो गई. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शांति देवी पत्नी मुरारी लाल सोमवार सुबह घर से करीब 500 मीटर दूर घास लेने गई थी. इस दौरान महिला का पैर फिसल गया और वह ढांक से नीचे गिर गई. जब महिला देर शाम तक वापिस घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने शांति देवी के मोबाइल फोन पर कॉल किया. फोन न उठाने पर परिजनों ने महिला की तलाश शुरू कर दी. तलाश के दौरान महिला का शव नेहती ढांक के पास मिला.
महिला के परिजनों ने इसकी सूचना थाना करसोग को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद छानवीन शुरु कर दी. डीएसपी अरूण मोदी ने मामले की पुष्टि की है.