हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक छोटी सी गलती छात्र की जिंदगी पर पड़ी भारी, करंट लगने से मौत - ईटीवी भारत

सिद्धपुर के गुजरगहरा निवासी शिवम पुत्र सतपाल बुधवार सुबह करीब सवा सात बजे आटा चक्‍की वाले कमरे में पानी की बाल्‍टी व रॉड लेकर गया. यहां आटा चक्‍की के स्विच को हाथ लगाते ही उसे करंट का झटका लगा और वह जमीन पर गिर गया. परिजनअस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Death of student

By

Published : Jul 17, 2019, 11:03 AM IST

Updated : Jul 17, 2019, 2:41 PM IST

मंडी: धर्मपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक 11वीं के छात्र की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सिद्धपुर के गुजरगहरा निवासी शिवम पुत्र सतपाल बुधवार सुबह करीब सवा सात बजे आटा चक्‍की वाले कमरे में पानी की बाल्‍टी व रॉड लेकर गया. यहां आटा चक्‍की के स्विच को हाथ लगाते ही उसे करंट का झटका लगा और वह जमीन पर गिर गया.

आवाज आने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे और शिवम को जमीन पर गिरा हुआ पाया. जिस पर उसे परिजन गाड़ी के माध्‍यम से उपचार के लिए सरकाघाट ले गए. जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर धर्मपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव कब्‍जे में लिया.

ये भी पढ़ें: नैन सरोवर में गिरा हिमखंड, श्रीखंड यात्रा पर लगी अस्थाई रोक

एसएचओ धर्मपुर सूरम सिंह ने बताया कि करंट से एक छात्र की मौत की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि पुलिस रवाना हो गई है. मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है.

Last Updated : Jul 17, 2019, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details