मंडी: जिला के बलद्वाड़ा उपतहसील के मटौर टांडा में एक व्यक्ति करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के दौरान व्यक्ति टुल्लू पंप के जरिए पानी चढ़ा रहा था. बताया जा रहा है कि कमलेश कुमार (40) निवासी मटौर टांडा केंद्रीय स्कूल समैला में बतौर शिक्षक तैनात था.
बीते सोमवार शाम को कमलेश टुल्लू पंप के जरिए टंकी में पानी चढ़ा रहा था. इस बीच अचानक ही उसे करंट का झटका लग गया, जिससे वह पानी के टैंक में गिर गया. जानकारी मिलने पर परिजन व ग्रामीण उसे नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.