हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आने से शिक्षक की मौत - death

मटौर टांडा में एक व्यक्ति करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के दौरान व्यक्ति टुल्लू पंप के जरिए पानी चढ़ा रहा था और इस दौरान उसे अचानक करंट का झटका लग गया.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jun 4, 2019, 1:24 PM IST

मंडी: जिला के बलद्वाड़ा उपतहसील के मटौर टांडा में एक व्यक्ति करंट लगने से मौत हो गई. हादसे के दौरान व्यक्ति टुल्लू पंप के जरिए पानी चढ़ा रहा था. बताया जा रहा है कि कमलेश कुमार (40) निवासी मटौर टांडा केंद्रीय स्कूल समैला में बतौर शिक्षक तैनात था.

बीते सोमवार शाम को कमलेश टुल्लू पंप के जरिए टंकी में पानी चढ़ा रहा था. इस बीच अचानक ही ‌उसे करंट का झटका लग गया, जिससे वह पानी के टैंक में गिर गया. जानकारी मिलने पर परिजन व ग्रामीण उसे नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:BJP का चुनाव प्रचार करना पर भारी, EC के आदेश पर डॉ. प्रमोद शर्मा निलंबित

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में पुलिस थाना हटली में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल पर लाई गई है. डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में टुल्लू पंप के माध्यम से करंट लगने से ही शिक्षक की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details