सुंदरनगर: बीएसएल जलाशय सुंदरनगर में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस को शक है कि ये लाश सितंबर 2018 में हुए टैंकर व जीप दुर्टना मामले में लापता लोगों में से किसी एक की हो सकती है.
जानकारी के अनुसार सुंदरनगर बीएसएल जलाशय में बीबीएमबी कर्मचारियों ने एक शव को देखा. इसके बाद मामले की सुचना शव की सूचना सुंदरनगर पुलिस थाना में दी गई. सूचना मिलते ही एसएचओ गुरबचन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई. सुंदरनगर पुलिस व बीबीएमबी कर्मचारियों ने शव को बाहर निकाला.
SL जलाश्य सुंदरनगर में मिली एक और लाश अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ सुंदनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि बीएसएल जलाशय से एक अज्ञात शव बरामद हुआ है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव का पोस्टमार्टम करवाक शुक्रवार को सिविल अस्पताल सुंदरनगर में शिनाख्त के लिए डेड हाउस में रखा जाएगा.
SL जलाश्य सुंदरनगर में मिली लाश गुरबचन सिंह ने कहा कि ये शव सितंबर 2018 में हुए टैंकर व जीप दुर्घटना मामले में लापता लोगों में से किसी एक का हो सकता है. शव की पहचान को लेकर लापता लोगों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.