हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर: BSL नहर के शीशमहल के पास मिला शव, अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त - सुंदरनगर बीएसएल नहर

सुंदरनगर की बीएसएल नहर स्थित शीशमहल पर मौजूद बीबीएमबी कर्मियों ने एक शव को पानी में देखा जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा मामले की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई.

BSL नहर से शव बरामद

By

Published : Mar 25, 2019, 6:19 PM IST

मंडी: सुंदरनगर की बीएसएल नहर से शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार सुबह नहर स्थित शीशमहल पर मौजूद बीबीएमबी कर्मियों ने एक शव को पानी में देखा जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा मामले की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर सुंदरनगर पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद की अगवाई में पहुंची. बीबीएमबी कर्मचारियों और सुंदरनगर पुलिस के जवानों ने शव को जलाशय से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम व शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया.

BSL नहर से शव बरामद

शव की प्रारंभिक जांच करने पर पुलिस ने बताया कि जलाशय से बरामद शव साल 2018 सितंबर में हुए टैंकर और जीप दुर्घटना में लापता हुए तीन लोगों में से किसी एक के होने का अंदेशा है. पुलिस ने शव को लेकर पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी को भी सूचित कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार शव ने गले में लाल रंग का धागा और पैरों में ऊन की जुराबें पहनी हुई हैं.
BSL नहर से शव बरामद

सुंदरनगर पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद ने बताया कि पुलिस टीम ने बीबीएमबी कर्मचारियों सहित शव को जलाशय से बाहर निकाल दिया है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को शिनाख्त व पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया गया है. मामले की जानकारी बीएसएल थाना कॉलोनी को भी कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details