सुंदरनगर: BSL नहर के शीशमहल के पास मिला शव, अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त - सुंदरनगर बीएसएल नहर
सुंदरनगर की बीएसएल नहर स्थित शीशमहल पर मौजूद बीबीएमबी कर्मियों ने एक शव को पानी में देखा जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा मामले की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई.
![सुंदरनगर: BSL नहर के शीशमहल के पास मिला शव, अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2795823-306-1d8c0adf-d1dc-48c9-8270-ec9e22dcd508.jpg)
BSL नहर से शव बरामद
मंडी: सुंदरनगर की बीएसएल नहर से शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार सुबह नहर स्थित शीशमहल पर मौजूद बीबीएमबी कर्मियों ने एक शव को पानी में देखा जिसके बाद कर्मचारियों द्वारा मामले की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर सुंदरनगर पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद की अगवाई में पहुंची. बीबीएमबी कर्मचारियों और सुंदरनगर पुलिस के जवानों ने शव को जलाशय से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम व शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया.
BSL नहर से शव बरामद
शव की प्रारंभिक जांच करने पर पुलिस ने बताया कि जलाशय से बरामद शव साल 2018 सितंबर में हुए टैंकर और जीप दुर्घटना में लापता हुए तीन लोगों में से किसी एक के होने का अंदेशा है. पुलिस ने शव को लेकर पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी को भी सूचित कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार शव ने गले में लाल रंग का धागा और पैरों में ऊन की जुराबें पहनी हुई हैं.
सुंदरनगर पुलिस थाना के सब इंस्पेक्टर प्रकाश चंद ने बताया कि पुलिस टीम ने बीबीएमबी कर्मचारियों सहित शव को जलाशय से बाहर निकाल दिया है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को शिनाख्त व पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया गया है. मामले की जानकारी बीएसएल थाना कॉलोनी को भी कर दी गई है.