सुंदरनगरः हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे बर्ड फ्लू के खतरे के चलते लगातार खतरा बढ़ रहा है. वहीं, अब मंडी जिला में भी दर्जनों पक्षियों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत होने के कारण प्रशासन, वन और पशुपालन विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. इसके अंतर्गत जिला मंडी शहर के सन्यारड़ी, सुंंदरनगर, रिवालसर, लड़भड़ोल और धर्मपुर से दर्जनों पक्षियों को मृत पाया गया है.
इससे जिला मंडी की चिंताएं बढ़ गई हैं और पशुपालन विभाग की टीम ने एहतियातन तौर पर इन सभी मृत पक्षियों के सैंपल ले लिए गए हैं. सैंपलों को वन विभाग ने जालंधर की रीजनल डिजीज डायग्नोस्टिक लैबोरेटरी (आरडीडीएल) में टेस्ट के लिए भेज दिया है.
वहीं, रविवार को सुंदरनगर के ललित चौक पर एक तोता मृत मिला. जैसे ही विभाग को इस की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम मौके पर गई, तो वहां पर 1 तोता मृत मिला. इसको लेकर पशुपालन विभाग को सूचित किया गया. विभाग की और से वाइल्डलाइफ प्रोटोकॉल के तहत तोते को डिस्पोज ऑफ किया गया है.