मंडी:बस स्टैंड मंडी में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. मंगलवार सुबह सदर थाना की टीम को सूचना मिली की मंडी बस स्टैंड के पीछे नाली के पास में एक युवक बेसुध अवस्था में पड़ा है. सूचना मिलने के उपरांत सदर थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और युवक को जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
25 साल के युवक की संदिग्ध मौत: युवक का नाम नितेश कुमार है जो कि बल्ह क्षेत्र का रहने वाला था और उसकी उम्र 25 साल है. मृतक युवक मनाली से घर आ रहा था. हालांकि इस संदर्भ में भी पुलिस की पूछताछ जारी है. वहीं, युवक की मौत किन कारणों से हुई अभी यह जांच का विषय है. सहायक एएसपी मंडी मनमोहन सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सदर थाना की टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जोनल अस्पताल मंडी में पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.