हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Feb 28, 2023, 2:10 PM IST

Updated : Feb 28, 2023, 2:32 PM IST

ETV Bharat / state

मंडी बस स्टैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

मंडी बस स्टैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित किया गया. वहीं, अब शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. उसी आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. (Dead body of youth found in Mandi bus stand) (mandi sadar police)

Dead body of youth found in Mandi bus stand
Dead body of youth found in Mandi bus stand

मंडी बस स्टैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय युवक का शव बरामद

मंडी:बस स्टैंड मंडी में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. मंगलवार सुबह सदर थाना की टीम को सूचना मिली की मंडी बस स्टैंड के पीछे नाली के पास में एक युवक बेसुध अवस्था में पड़ा है. सूचना मिलने के उपरांत सदर थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और युवक को जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

25 साल के युवक की संदिग्ध मौत: युवक का नाम नितेश कुमार है जो कि बल्ह क्षेत्र का रहने वाला था और उसकी उम्र 25 साल है. मृतक युवक मनाली से घर आ रहा था. हालांकि इस संदर्भ में भी पुलिस की पूछताछ जारी है. वहीं, युवक की मौत किन कारणों से हुई अभी यह जांच का विषय है. सहायक एएसपी मंडी मनमोहन सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सदर थाना की टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जोनल अस्पताल मंडी में पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार:वहीं, सहायक एएसपी मंडी मनमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब साढ़े आठ बजे सूचना मिली थी की एचआरटीसी बस स्टैंड मंडी के साथ लगती नाली में एक युवक गिरा पड़ा है. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन चिकितस्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उसी आधार पर जांच की जाएगी. युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई और कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा.

ये भी पढ़ें:रामपुर में लकड़ी के मकान में लगी आग, 75 साल की बुजुर्ग महिला की जलकर मौत, पूर्व उपप्रधान का था घर

Last Updated : Feb 28, 2023, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details