सुंदरनगर: मंडी जिले के सुंदरनगर की बीएसएल झील से एक 41 वर्षीय महिला का शव रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों को धनोटू के समीप बीएसएल झील में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की.
जांच में पुलिस ने पाया कि देर रात बीएसएल पुलिस थाना के तहत एक महिला के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई थी और यह शव उसी महिला का है. जानकारी के अनुसार देर रात निचली बैहली गांव की 41 वर्षीय महिला रमा देवी, पुत्री शरण दास, तहसील सुंदरनगर के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस इस मामले में जांच कर ही रही थी कि सुबह बीएसएल झील में एक महिला के शव की सूचना मिली.