सुंदरनगर:बीएसएनल जलाशय सुंदरनगर से एक नेपाल निवासी का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने जलाशय के किनारे एक शव को तैरता हुआ देखा. लोगों ने इसकी सूचना सुंदरनगर पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच बीबीएमबी की मदद से शव को बाहर निकाला और आगे की जांच शुरू कर दी.
BSL जलाशय में नेपाली मूल के शख्स का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - बीबीएमबी
सुंदरनगर से एक नेपाल निवासी का शव बरामद किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच बीबीएमबी की मदद से शव को बाहर निकाला और आगे की जांच शुरू कर दी.
![BSL जलाशय में नेपाली मूल के शख्स का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस BSL reservoir](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5374909-thumbnail-3x2-sundrnagar.jpeg)
बीएसएल जलाशय से नेपाल निवासी का शव बरामद
बीएसएनल जलाशय सुंदरनगर से शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. प्रारंभिक जांच के आधार पर मृतक व्यक्ति के जेब से उसका पहचान पत्र बरामद हुआ जिसके अनुसार मृतक की पहचान पूर्ण चंद निवासी नेपाल के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेजा.
वीडियो.
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की पुष्टि करते देते हुए कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया.